Haryana: CM नायब सिंह सैनी एक्शन में: 15 जून तक सभी सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश, मानसून से पहले पूरा हो काम।

Haryana में आम लोगों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर दौरे के तुरंत बाद, बिना किसी विश्राम के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और सख्त निर्देश दिए कि राज्यभर की सभी सड़कों की मरम्मत 15 जून तक हर हाल में पूरी की जाए, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और शीघ्र प्रक्रिया अपनाते हुए अल्पावधि के टेंडर जारी कर काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि मानसून के आगमन से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी उपायुक्त संबंधित क्षेत्रों का सर्वे कराएं और यह सुनिश्चित करें कि 15 जून के बाद कोई भी सड़क जर्जर अवस्था में न रह जाए।

विकास कार्य में गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय, Haryana शहरी विकास प्राधिकरण Haryana राज्य कृषि विपणन बोर्ड और संबंधित महानगर विकास प्राधिकरण, पंचायती राज तथा जिला परिषद के अधीन जो भी सड़कें हैं उन सभी की विशेष मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड खत्म नहीं हुआ है, उन सड़कों की मरम्मत उसी ठेकेदार से करवाना सुनिश्चित करें।

हरपथ 2.0 होगा लॉन्च, आमजन सड़कों की खराब हालत की कर सकेंगे शिकायत

प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित जीआईएस-आधारित ‘हरपथ’ एप्लीकेशन का अपग्रेड वर्जन 2.0 को 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि आगामी 6 महीने में Haryana प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी।

मानसून से पहले नालों और नहरों की सफाई करें सुनिश्चित

मुख्यमंत्री ने आगामी मानसून के मौसम में राज्य में जलभराव रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों में नालों की सफाई और नहरों की डिसिल्टिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

The post Haryana: CM नायब सिंह सैनी एक्शन में: 15 जून तक सभी सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश, मानसून से पहले पूरा हो काम। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *