करनाल। Haryana के लोगों को एक ओर महंगाई का झटका लगने वाला है। जी हां, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टोल टैक्स के नाम पर दाम बढ़ा दिए गए हैं। 1 अप्रैल से लागू किए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा हो गया है. करनाल जिले के घरौंडा टोल प्लाजा के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. जिसे दिल्ली से चंडीगढ़ और पंजाब जाने वाले लोगों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा. जिसके चलते वाहन चालकों पर बोझ पड़ने वाला है।
कहां पर कितना बढ़ेगा टोल:घरौंडा टोल प्लाजा पर से गुजरने वाले वाहनों को कार-जीप और वैन के एक तरफ के 195 रुपये देने होंगे. अगर वह वापसी करते हैं, तो फिर 290 रुपये देने होंगे. मासिक पास के लिए 6 हजार 425 रुपये देने होंगे. वहीं, 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास के तौर पर 95 रुपये देने होंगे. एलसीवी वाहनों के लिए अब सिंगल साइड के ₹310 देने होंगे. जबकि वापसी के लिए 465 देने होंगे और मासिक पास के लिए 10380 रुपए देने होंगे. 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास के तौर पर 155 रुपए देने होंगे।

बस और ट्रकों के लिए टोल दरें इस प्रकार हैं—एक तरफ का शुल्क ₹650, जबकि रिटर्न ट्रिप के लिए ₹980 निर्धारित किया गया है। मासिक पास के लिए ₹21,750 चुकाने होंगे। वहीं, 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों के लिए मासिक पास ₹325 में उपलब्ध होगा।
3XL वाहनों के लिए टोल दरें—एक तरफ के सफर के लिए ₹710, रिटर्न ट्रिप के लिए ₹1,070, और मासिक पास की कीमत ₹23,725 रखी गई है। इसी दायरे के अंतर्गत आने वाले वाहनों को मासिक पास के रूप में ₹355 देना होगा।
टोल दरों में वृद्धि से वाहन चालकों पर असर
4 से 6 एक्सेल वाहनों को एकतरफा यात्रा के लिए ₹1,025 देना होगा, जबकि रिटर्न ट्रिप का शुल्क ₹1,535 रहेगा। मासिक पास ₹34,105 में उपलब्ध होगा, और 20 किलोमीटर के भीतर आने वाले वाहनों के लिए यह शुल्क ₹510 होगा।
7 एक्सेल या इससे अधिक वाहनों के लिए एकतरफा टोल ₹1,245, रिटर्न ट्रिप ₹1,870, और मासिक पास ₹41,520 में उपलब्ध होगा। वहीं, 20 किलोमीटर के अंदर आने वाले वाहनों को मासिक पास के लिए ₹625 का भुगतान करना होगा।
The post Haryana में सफर होगा महंगा: 1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल दरें, जानें कहां कितना बढ़ेगा शुल्क। first appeared on Earlynews24.