प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (14 अप्रैल) को हिसार में बन रहे Haryana के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार में बनाया जा रहा है। PM हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद PM रैली को भी संबोधित करेंगे।
हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) हुआ है।

यहां एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा, जिसके साथ-साथ होटल उद्योग, परिवहन सेवाएं और आईटी सेक्टर को भी विस्तार मिलेगा। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और व्यापक स्तर पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। एयरपोर्ट का लाभ हरियाणा के अलावा इससे सटे राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी मिलेगा। सरकार का कहना है कि इस परियोजना से एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इसके अलावा हिसार से अयोध्या जाने या आने का टाइम 14 घंटे से घटकर 2 घंटे हो जाएगा। वहीं, टैक्सी के 10 हजार के किराए के मुकाबले लोग करीब 3400 रुपए में अयोध्या पहुंच जाएंगे।
The post Haryana का पहला एयरपोर्ट तैयार: 7,200 एकड़ में फैला शंखनुमा टर्मिनल, कल से उड़ानें शुरू, 1 लाख नौकरियों के साथ बनेगा IT और हॉस्पिटैलिटी हब। first appeared on Earlynews24.