अंबाला में Haryana के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार के एसवाईएल से संबंधित फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है, पंजाब के नेताओं को एकजुटता दिखानी चाहिए, न कि विवादित मुद्दे उठाने चाहिए। विज ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वे देशहित को प्राथमिकता दें और इस मसले को यहीं समाप्त करें।
भारत ने पाक का पानी बंद किया: विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह मामला खासतौर जब भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया, उसके बाद उठाया गया। इसे काउंटर करने के लिए इन्होंने हमारा पानी बंद किया है जिसके पीछे गहरी साजिश है। वह तो यही कहेंगे कि पंजाब के नेताओं को इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए, क्योंकि Haryana को पहले भी पानी मिल रहा था। बीबीएमबी ने भी कहा कि 8500 क्यूसिक पानी Haryana को दो, केंद्रीय गृह सचिव ने भी कहा कि Haryana को पानी दो।
देश युद्ध की दहलीज पर खड़ा है, आपस में लड़ाई करना उचित नहीं
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे समय में आपस की लड़ाई नहीं करनी चाहिए जिसका अंजाम बुरा होगा। इसका असर देश की सेनाओं पर भी पड़ सकता है। इसलिए देश हित को सर्वोपरि मानते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस मसले को खत्म करना चाहिए।
The post Haryana: अनिल विज का पंजाब को संदेश – टकराव छोड़ो, देश संकट में है; अंबाला में बोले- पानी विवाद यहीं खत्म हो। first appeared on Earlynews24.