Haryana में 1 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट, सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेंगी नई कक्षाओं की पुस्तकें।

हरियाणा। Haryana के सरकारी स्कूलों में मंगलवार, 1 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत कक्षा 1 से 9 तक और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। सामान्यतः परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाता था, लेकिन इस बार ईद की छुट्टियों के कारण 1 अप्रैल को परिणाम जारी किए जाएंगे।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस बार ड्रॉप आउट को रोकने के लिए विद्यालयों को कड़े निर्देश दिए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्रों का एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही, रिजल्ट के बाद अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को किताबें वितरित करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और वे अपनी अगली कक्षा की पढ़ाई में कोई बाधा न महसूस करें।

स्कूल स्तर पर हुई थी परीक्षाएं।

सरकारी स्कूलों में बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 मार्च से 22 मार्च तक हुई थी। वहीं छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक हुई। इन परीक्षाओं को स्कूल स्तर पर ही करवाया गया। वहीं अब इन परीक्षाओं के आधार पर स्कूल रिजल्ट जारी करेंगे।

बता दें कि 10वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी नहीं आएगा। Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 अप्रैल तक आने की संभावना है। वहीं सीबीएससी से संबंधित बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।

The post Haryana में 1 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट, सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेंगी नई कक्षाओं की पुस्तकें। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *