Haryana में कल से बदलेगा बिजली का टाइमटेबल: गांवों में 16 घंटे सप्लाई, दिन में साढ़े 4 घंटे बंद रहेगी बिजली।

Haryana बिजली विभाग ने ग्रामीण फीडरों की बिजली आपूर्ति के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय हिसार से जारी एक आदेश में 11 केवी ग्रामीण घरेलू फीडरों के लिए नई समय सारिणी की घोषणा की गई है।

यह नया शेड्यूल 20 अप्रैल यानी कल से प्रभावी होगा। इस आदेश के अनुसार दिल्ली जोन में बिजली की आपूर्ति शाम 6:30 से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक और सुबह 11:15 से दोपहर 3:45 बजे तक ही जाएगी।

वहीं हिसार जोन में बिजली की आपूर्ति शाम 7:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:30 बजे तक और दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगी। दोनों जोन में कुल 16 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

यहां पढ़िए नए शेड्यूल ऑर्डर…

#image_title

विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देश

विभाग ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ग्रिड अनुशासन बनाए रखने के लिए जीरो कट और लोड प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। साथ ही सभी एसई ऑपरेशन को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी उप-केंद्रों, डिवीजनल कार्यालय, उप-डिवीजनल कार्यालय, जेई कार्यालय, शिकायत केंद्र और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पावर रेगुलेटरी मेजर्स (PRM) को प्रमुखता से प्रदर्शित करें।

24 घंटे आपूर्ति वाले फीडरों में नहीं लागू होगा शेड्यूल

विभाग ने साफ कर दिया है कि PRM (प्लांड रोटेशनल मैनेजमेंट) का सख्ती से पालन जरूरी होगा। अगर किसी उप-केंद्र के कर्मचारी इस नियम का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन RDS फीडरों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती है, उन पर यह नया शेड्यूल लागू नहीं होगा। वे पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।

इस आदेश की कॉपी राज्य के मुख्य अभियंता (पावर), निदेशक (परिचालन एवं परियोजना), मुख्य अभियंता (वाणिज्यिक), मुख्य अभियंता (परिचालन) और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है।

यह नई व्यवस्था ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति को ज्यादा नियमित और बेहतर बनाने के मकसद से लागू की जा रही है।

The post Haryana में कल से बदलेगा बिजली का टाइमटेबल: गांवों में 16 घंटे सप्लाई, दिन में साढ़े 4 घंटे बंद रहेगी बिजली। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *