Haryana में अब ऑफलाइन होगी फसल खरीद: CM सैनी का निर्णय; किसान रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कतें, गृहिणी योजना पर भी हुई बातचीत।

Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हित में एक और अहम निर्णय लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में अभी तक चकबंदी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उन गांवों के किसानों की फसलों की खरीद ‘मेरी फसल, मेरा ब्योरा’ पोर्टल के स्थान पर ऑफलाइन तरीके से की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में राज्य मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित थे।

सीएम बोले- किसान परेशान थे

नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। हमारी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिन गांवों में चकबंदी नहीं हुई है, उन गांवों का मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर डेटा न होने के चलते वहां के किसानों को फसल बेचने में परेशानी हो रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि पोर्टल की बजाय इन गांवों में ऑफलाइन माध्यम से खरीद करवाई जाएगी।

हर घर-हर गृहिणी योजना पर भी चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 17.40 लाख महिलाओं ने पंजीकरण करवाया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उज्जवला स्कीम और बीपीएल परिवारों का डेटा घर-घर जाकर वेरिफाई किया जाए। इसके अलावा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एलपीजी सिलेंडरों के लिए डिपो पर गैस कंपनियों द्वारा शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए में ही मिलता रहेगा।

The post Haryana में अब ऑफलाइन होगी फसल खरीद: CM सैनी का निर्णय; किसान रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कतें, गृहिणी योजना पर भी हुई बातचीत। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *