इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips

इस सोमवार शिव (SHIV) जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना Dharm Tips

सावन का महीना शुरू हो गया है, सावन का महीना शिव जी को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव -पार्वती की पूजा होती है। तो आइए इस पवित्र अवसर पर हम आपको सावन के सोमवार का महत्व तथा पूजा विधि के बारे में बताते हैं।

इस बार का सावन है कुछ खास

वर्ष 2020 के सावन महीने का विशेष महत्व है। इस साल सावन का महीना सोमवार से प्रारम्भ होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा है। इस बार सावन में कुल पांच सावन सोमवार पड़ रहे हैं। पंडितों के अनुसार सावन महीने में पांच सोमवार होना बहुत शुभ माना जाता है। इस साल सावन का पहला सोमवार सोमवार 6 जुलाई से शुरू होकर, 13 जुलाई को दूसरा, 20 जुलाई को तीसरा, 27 जुलाई को चौथा जबकि आखिरी यानी पांचवा 3 अगस्त को पड़ रहा है।

सावन के सोमवार का महत्व

सावन का महीना शंकर जी को बहुत प्रिय होता है। पुरानी मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त श्रद्धा से सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

सोमवार व्रत से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न

शिव जी का एक नाम भोले बाबा भी है। भोले बाबा सभी देवताओं में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले हैं। शास्त्रों के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना के लिए उत्तम होता है। सोमवार के दिन व्रत रखने से शंकर भगवान अपने भक्तों पर खास कृपा करते हैं। ऐसे में अगर सावन के महीने में पांच सोमवार आए तो भोले भंडारी की सबसे ज्यादा कृपा होगी।

सोमवार व्रत से दाम्पत्य जीवन भी होता है मधुर

घर में पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है तो आप परेशान न हो। सावन के सोमवार को पति-पत्नी साथ में मिलकर पूरे सावन महीने में पंचामृत से भगवान शिव शंकर का अभिषेक करें। सावन के सोमवार के दिन विशेष पूजा करें। साथ ही ॐ पार्वती पतये नमः मंत्र का रुद्राक्ष की माला पर 108 बार जाप करें। इसके अलावा घर के पास भगवान शिव के मंदिर में शाम को गाय के घी का दीया जलाएं।

सोमवार व्रत से शादी में आने वाली बाधा का होता है अंत

सावन के पवित्र महीने में सोमवार का व्रत करने वालों को शुभ फल प्राप्त होते हैं। साथ ही जो अविवाहित भक्त सावन के सोमवार को पवित्र मन से शिव जी की पूजा करते हैं उनके विवाह में आने वाली बाधा खत्म हो जाती है। इसलिए शादी की प्रतीक्षा करने वाले भक्तों हेतु शिव जी को प्रसन्न करने का यह अच्छा अवसर है।

सोमवार की पूजा में इन बातों का रखें ख्याल

सावन का महीना बहुत खास होता है और सोमवार का विशेष महत्व होता है। आजकल कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है ऐसे में मंदिर न जाकर घर पर शिव-आराधना का प्रयास करें और पूजा करते कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें।

1. सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने वालों को पूजा करते समय तुलसी और केतकी के फूल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

2. साथ ही भक्तों को दूध का सेवन त्याग देना चाहिए। सावन में भगवान शिव को दूध चढ़ाकर पूजा की जाती है इसलिए दूध का सेवन करने से बचें।

3. कभी भी शिवलिंग पर हल्दी तथा कुमकुम न चढ़ाएं और नारियल पानी से शिव जी को स्नान न कराएं।

4. इसके अलावा शिव जी का जलाभिषेक करते समय कांस्य तथा पीतल के बर्तन का प्रयोग करना चाहि

5. सावन में बैंगन खाना अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए शिव जी की पूजा करने वालों को बैंगन खाने से बचना चाहिए।

आप चाहते है की आप का प्यार आप को मिले तो करें ये उपाय Love Marriage Upay

या फिर स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली से अपना काम 3 दिन के अंदर 100% गारंटी से साथ करवाएं

लव मैरिज, फॅमिली, करियर, बिज़नेस, लव बैक, दुश्मन और जादू टोने का वशीकरण

घर क्लेश होना,पति पत्नी में अनबन सौतन व दुश्मन से छुटकारा।
वशीकरण करना या तोड़नाआपका खोया हुआ प्यार वापस पाएं आपकी शादी के लिए अपने या अपने प्रेमी-प्रेमिका के घर वालों को मनाना।व्यापारिक समस्या बीमारी में दवा नहीं लगना या ऊपरी बाधा का हो जाना। .विदेश यात्रा में रुकावट आना, शादी में रुकावट आना बना बनाया काम बिगड़ जाना, रूठे प्यार को मनाना नौकरी में तरक्की ना होना

से समाधान पाने के लिए
अभी कॉल करे |
स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली
मोबाइल नंबर:
+91-7526904438,
+91 98417 18786,

सावन के सोमवार का महत्व, Shravan maas,shravan maas date,shravan maas calendar,sawan month 2020 date,shravan month date,shravan somvar,shravan somvar date,shravan month 2020,shravan month,sawan somvar 2020,sawan 2020,sawan date 2020,sawan start 2020,sawan 2020 start date,sawan month,sawan shivratri 2020,sawan somvar,sawan month 2020,सावन 2020,श्रावण मास,श्रावण मास का महत्व,भगवान शिव,भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय,श्रावण मास के त्योहार,शिव पूजन विधि,श्रावण मास पूजन विधि,सावन के व्रत,सावन के सोमवार की व्रत विधि, religion,Prabhasakshi,latest news in india,hindi news,हिंदी न्यूज़,