Gurugram (15 जनवरी) – हरियाणा के गुरुग्राम से लापता इंजीनियर प्रिंस राणा का शव उत्तर प्रदेश की गंगनहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने गाजियाबाद के पास शव की पहचान की, जो कि क्षत-विक्षत अवस्था में था। 33 वर्षीय प्रिंस राणा एक सप्ताह पहले घर से निकले थे और उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला था। परिवार के अनुसार, प्रिंस राणा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले थे। वह गुरुग्राम में एक ऐप एग्रीगेटर के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे।
राणा बिना किसी को बताए बुधवार को घर से निकले थे और उनका फोन भी साथ नहीं था। इससे परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थी। जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उनकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतक के फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री में ‘सुसाइड पॉइंट’ के बारे में सर्च किया गया था, जिससे यह एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
गुरुग्राम पुलिस करेगी जांच
गाजियाबाद पुलिस को बुधवार शाम को गंगनहर के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर एक पर्स भी मिला था, जिसमें प्रिंस राणा का आधार कार्ड था। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया, जिन्होंने शव की पहचान प्रिंस राणा के रूप में की। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। इस पर पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट वहीं दर्ज की गई थी।
सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, प्रिंस राणा गुरुग्राम के सेक्टर-22 में रहते थे। उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा। पुलिस फिलहाल परिवार से और जानकारी जुटा रही है।
The post Gurugram के लापता इंजीनियर का शव गंगनहर से मिला, मौत के कारणों की जांच जारी first appeared on Earlynews24.