गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को चोट लगने के कारण IPL 2025 से बाहर होना पड़ा है। 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्हें कमर में चोट लगी थी, जिसके चलते वे आगे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिप्स इलाज के लिए न्यूजीलैंड लौट चुके हैं।
फिलिप्स को गुजरात ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे
6 अप्रैल को खेले गए मैच में हैदराबाद की पारी के छठे ओवर में ग्लेन फिलिप्स को चोट लगी। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में एक थ्रो फेंकते समय उनकी मसल्स में खिंचाव आया। बाद में फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए।
फिलिप्स अब तक कुल 8 IPL मैच खेले है। इस दौरान 65 रन और दो विकेट लिए हैं। उन्हें 2023 के IPL सीजन में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला।

आज गुजरात का मुकाबला लखनऊ से
IPL के 18वें सीजन में आज दिन के पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गुजरात टाइटंस (GT) से सामना होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी।
गुजरात फिलहाल टेबल टॉपर
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर है। जिन्होंने अब तक 5 मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है। उनका नेट रन रेट 1.413 का रहा है।
The post GT के ग्लेन फिलिप्स चोटिल होकर IPL 2025 से बाहर: हैदराबाद के खिलाफ लगी थी कमर में चोट, आज लखनऊ से है मुकाबला। first appeared on Earlynews24.