foot

पैरों से जानिए कैसा आपके चाहने वाले का व्यवहार Tips

पैरों से जानिए कैसा आपके चाहने वाले का व्यवहार Tips

Tips इंसान की चाल ढाल भी उनके बारे में बता देती है. खासकर लड़कियों की, लेकिन उन्हें समझना इतना आसान नहीं होता. आप किसी भी इंसान के पैरों की बनावट को देखकर उसके स्वभाव के बारे में आसानी से पता लगा सकते है. अगर आपको समझ में नहीं आता कि आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे आप भी इस बात को सुनकर हैरान हो गए होंगे कि आखिर किस तरह से पैर की बनावट किसी का स्वभाव को बता सकती है. जी हाँ, चलिए जानते हैं उनके बारे में.  Tips

एक्सपायर हो चुके ब्यूटी प्रोडक्ट को इस तरह करें इस्तेमाल beauty tips

* चौड़े पैर: आपके पैर ज्यादा चौड़े हैं तो इसका मतलब यह है कि आप मेहनती लोगों की सूची में शुमार है. आप उन लोगों में से हैं जो एक मिनट भी खाली नहीं बैठते हैं. आप किसी भी काम को करने से हिचकिचाते नहीं हैं.

* नैरो पैर: अगर आपके पैर ज्यादा चौड़े नहीं हैं तो ऐसे में यह इस बात का सूचक है कि आप अपना काम किसी दूसरे को देने वाले इंसान है. आप अपने जीवन में काफी कम चीजों को इंजॉय करते हैं.

* सपाट पैर: इसका मतलब यह है कि आप यथार्थवादी हैं और आप दूसरे लोगों की कंपनी को काफी इंजॉय करते हैं. इसी के साथ आप एक सामाजिक इंसान हैं.

* हाई आर्च: अगर आपके पाव में भी यह खूबी हैं तो हम आपको बता दें कि आपको स्वतंत्र रहना काफी पसंद है. आप बहुत बुद्धिमान है और आप अपने जीवन में काफी बड़े-बड़े सपनों को पूरा करना पसंद करते हैं.

* बड़ी उंगलियां: आप एक अच्छे नेतृत्व वाले हैं. आप दक्षता के साथ ही सभी बाधाओं को भी दूर करने में सक्षम हैं.

* उंगली चिपकी होना: आपके लिए लोगों पर आसानी से विश्वास करना और उन्हें अपनी लाइफ से जाने देना काफी मुश्किल होता है.

पैर और भाग्य, पैर का अंगूठा छोटा होना, पैर का अंगूठा बड़ा होना, पैर की उंगलियों के चार अलग अलग प्रकार, पैर का अंगूठा in english, पैर का अंगूठा chusna, पैर के तलवे में छुपे किस्मत के राज, पैर की उंगली पर तिल,