E-commerce site फ्लिपकार्ट से आईफोन मंगवाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। हाल ही में मुंबई निवासी 26 वर्षीय तबरेज महबूब नागरली ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 55 हजार की कीमत का Apple iphone 8 ऑर्डर किया था। लेकिन कंपनी की ओर से की गई डिलीवरी में जो डिब्बा उसे मिला उससे 5 रुपये के साबुन की टिकिया निकली।
पेशे से एक सॉफ्टवेर इंजीनियर तबरेज ने फोन के बजाय डिब्बे में डिटर्जेंट बार की टिकीया निकलने पर इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन शॉपिंग कर सामान मंगवाने पर डिटर्जेंट बार निकला हो, इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बायकुला पुलिस स्टेशन के Senior police inspector अविनाश शिंगटे ने मीडिया को बताया कि तबरेज महबूब नगराली ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। वहीं घटना सामने आने के बाद फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने प्रतीक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है।