CSK vs KKR।आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अपने पांच में से चार मुकाबले गंवाए हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी पांच मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उन्हें जीत मिली है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में दोनों ही टीमें अपने प्रदर्शन में सुधार की तलाश में होंगी, और इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए बीच के ओवर्स में रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता। यहां पर अब तक इस सीजन तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एकबार भी 200 प्लस का स्कोर नहीं बना है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना काफी सही फैसला होता है, क्योंकि बाद में टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए रन गति को बरकरार रखना मुश्किल ही दिखता है।

संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
रचिन रवींद्र और वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में जिन दो प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, उसमें एक नाम सीएसके टीम का हिस्सा रचिन रवींद्र हैं, जिनका बल्ला भले ही पिछले कुछ मुकाबलों से खामोश रहा हो लेकिन उसके बावजूद इस मैच में उनसे एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती के 4 ओवर्स इस मैच में काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं, क्योंकि चेन्नई के स्टेडियम की स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार पिच पर वरुण केकेआर के लिए मैच विनर की भूमिका को निभा सकते हैं।
सीएसके आंकड़ों में भारी, केकेआर के साथ उनके प्लेयर्स का फॉर्म
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें आंकड़ों में सीएसके की टीम का पलड़ा भारी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 19 में सीएसके की टीम को जीत मिली है तो 10 मैचों में केकेआर जीतने में कामयाब रही है। वहीं मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्लेयर्स के फॉर्म को लेकर देखा जाए तो उसमें केकेआर की टीम यहां आगे दिखती है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
The post CSK vs KKR: आज किसका पलड़ा भारी ? आंकड़ों की ज़ुबानी जानें कौन मारेगा बाज़ी ! first appeared on Earlynews24.