पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब में हालात गंभीर बने हुए हैं। इसी को देखते हुए CM भगवंत मान ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी सामान का जरूरत से ज़्यादा भंडारण न करें। उन्होंने कहा कि हालात को लेकर लोगों में घबराहट देखी जा रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन ने भी सख्त निर्देश जारी किए हैं और जमाखोरी व कालाबाजारी पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि बाजार में कृत्रिम संकट न पैदा हो।
कहा गया है कि किसी भी व्यापारी या व्यक्ति को जमाखोरी नहीं करनी चाहिए। वस्तुओं का संग्रह न करें। लोगों से बार-बार अपील की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर आईएएस ने भी जनहित की रक्षा और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता बनाए रखने के लिए आवश्यक वस्तुओं के जमाखोरी और भंडारण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि इसमें खाद्यान्न, पशु चारा, दूध और डेयरी उत्पाद, पेट्रोल, डीजल, दवाइयां और अन्य दैनिक आवश्यकताएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि लोग और व्यापारी दूध, अनाज, पशु चारा और डेयरी उत्पादों की जमाखोरी में लगे हुए हैं। लोगों में बहुत हंगामा है। ऐसे में घबराएं नहीं क्योंकि प्रशासन हर स्थिति से निपट रहा है। दुकानें लोगों से भरी हुई हैं। उन्हें लगता है कि युद्ध की स्थिति है, इसलिए अब सामान मिलना मुश्किल हो सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति में लोग अपने घरों में सामान जमा कर रहे हैं और व्यापारी उसका भंडारण कर रहे हैं।
The post CM भगवंत मान की अपील: जरूरी सामान की जमाखोरी से बचें, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई। first appeared on Earlynews24.