काउंसिल फोर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC और ICSE एग्जाम की डेट शीट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो स्टूडेंट्स डेट शीट्स चेक करने चाहते हैं वे cisce.org पर जाकर कर सकते हैं। ICSE क्लास 10वीं की एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रही है, वहीं ISC क्लास 12वीं की एग्जाम 4 फरवरी से शुरू होगी।
साल 2019 से स्टूडेंट्स जिन्होंने CISCE क्लीयर नहीं की है, उन्हें एग्जाम देने का दूसरा मौका मिलेगा।
क्लास 10वीं के एग्जाम टाइम टेबल को ऐसे चेक करें:
ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org के होम पेज पर जाएं।
– ‘Notice Board’ सेक्शन के अंतर्गत Class 10 time table पर क्लिक करें।
लिंक क्लिक करने के बाद, टाइम टेबल नजर आएगा।
– आप टाइम टेबल को पीडीफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।