Breaking News Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/category/breaking-news/ IndLives.com Sat, 01 Jan 2022 08:33:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://indlives.com/wp-content/uploads/2018/07/cropped-logo-32x32.png Breaking News Archives - Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com https://indlives.com/category/breaking-news/ 32 32 डराने लगा दिल्ली में कोरोना, 1700 से ज्यादा पॉजिटिव, hindi news https://indlives.com/corona-started-intimidating-in-delhi-more-than-1700-positive-hindi-news/ Sat, 01 Jan 2022 08:33:56 +0000 https://indlives.com/?p=7577

hindi news : माइक्रोन के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 1700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। मई से अब तक एक ही दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से संक्रमण दर 2% को पार कर गई […]

The post डराने लगा दिल्ली में कोरोना, 1700 से ज्यादा पॉजिटिव, hindi news appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

hindi news : माइक्रोन के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 1700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। मई से अब तक एक ही दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से संक्रमण दर 2% को पार कर गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। वहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। hindi news

एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार को पार कर गई है
कोरोना के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जून के बाद से दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4410 पहुंच गई है.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण दर
जैसे-जैसे कोरोनरी धमनी की बीमारी बढ़ती है, वैसे-वैसे संक्रमण की दर भी बढ़ती है। दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 73,590 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 62812 लोगों का RTPCR और 10778 का रैपिड एंटीजन के लिए परीक्षण किया गया। कोरोना संक्रमण के मामले 2.44% दर्ज किए गए। अब तक कोरोना से जुड़े 32724935 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

ऑक्सीजन सपोर्ट पर बढ़े मरीज
शुक्रवार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई। वहीं वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। तीन मरीजों को वेंटिलेटर पर गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि 101 मरीजों में हल्के और कोई लक्षण नहीं हैं। अस्पतालों में कुल 226 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं। इसके अलावा 40 कोविड संदिग्ध, एयरपोर्ट से आने वाले 27 कोरोना संक्रमित हैं। दिल्ली में मरीजों की संख्या 135 और आउट पेशेंट की संख्या 24 है.

2284 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
2284 कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जबकि 226 मरीजों को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 146 मरीज हैं और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में एक भी मरीज नहीं है।

कंटेनमेंट जोन की संख्या 914
विभिन्न अस्पतालों में 8717 बिस्तर खाली हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 914 हो गई है. कोरोना के कुल 1448211 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 1418694 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और कुल संक्रमण दर 4.43% है. साथ ही 25107 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।

1.5 लाख से अधिक टीकाकरण
पिछले 24 घंटे में 170595 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली खुराक लेने वालों की संख्या 72639 और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 97956 थी। दिल्ली में अब तक वैक्सीन की 26240608 खुराक दी जा चुकी है।

The post डराने लगा दिल्ली में कोरोना, 1700 से ज्यादा पॉजिटिव, hindi news appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर तीसरे दिन भी नोटों की गिनती जारी, आरबीआई और एसबीआई की टीम पहुंची https://indlives.com/counting-of-notes-continues-for-the-third-day-at-piyush-jains-home-in-kannauj/ Mon, 27 Dec 2021 08:07:57 +0000 https://indlives.com/?p=7567

कन्नौज में रहने वाले परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन के घर के बाद अब कन्नौज में भी नोटों की पोटली मिलने लगी है. बुधवार को शुरू हुआ जीएसटी इंटेलिजेंस टीम का ऑपरेशन अभी भी जारी है। सोमवार को उनके कन्नौज स्थित आवास पर नोटों की गिनती जारी रहेगी। इसके लिए रिजर्व बैंक के साथ स्टेट बैंक […]

The post पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर तीसरे दिन भी नोटों की गिनती जारी, आरबीआई और एसबीआई की टीम पहुंची appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

कन्नौज में रहने वाले परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन के घर के बाद अब कन्नौज में भी नोटों की पोटली मिलने लगी है. बुधवार को शुरू हुआ जीएसटी इंटेलिजेंस टीम का ऑपरेशन अभी भी जारी है। सोमवार को उनके कन्नौज स्थित आवास पर नोटों की गिनती जारी रहेगी। इसके लिए रिजर्व बैंक के साथ स्टेट बैंक के अधिकारियों की टीम आई है, जबकि नोट गिनने के लिए तीन बड़ी और दो छोटी मशीनें लगाई गई हैं.

कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर नोट मिलना तीसरे दिन भी जारी है। आज भी तीन बड़ी और दो छोटी मशीनों को गिनती के काम में लगाया गया है। पहले भी मशीनें गिनती में लगी है। आज भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक के कई अधिकारी भी कन्नौज में पीयूष जैन के घर पर हैं। इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शुक्रवार तड़के ही हिरासत में लेकर यहां सर्वोदय नगर स्थित जीएसटी कार्यालय में रखा गया था।

कन्नौज में कई व्यवसाय के कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास से मिली नकदी की गिनती जारी है। सोमवार सुबह दस नोटों की गिनती के लिए चार मशीन और पहुंच गईं हैं। मशीनों को एसबीआइ के कर्मी लेकर पहुंचे। कारोबारी के यहां अब कुल सात मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है। इसके अलावा यहां पर बरामद हुए केमिकल और चंदन आयल का भी सैंपल लिया जाएगा। इसके लिए 500 खाली शीशी मंगाई गईं हैं।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की कानपुर व कन्नौज के अलावा आधा दर्जन से अधिक संपत्तियां दूसरे राज्यों में हैं। यह संपत्तियां मुंबई से गुजरात तक में हैं। माना जा रहा है कि जीएसटी इंटेलिजेंस व आयकर अधिकारी इन संपत्तियों की भी जांच जल्द शुरू कर सकते हैं। पीयूष जैन के कानपुर में ही चार मकान है। कन्नौज में पैतृक संपत्ति है। पीयूष को करीब से जानने वालों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ही आगरा, प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर में पीयूष की संपत्तियां हैं। मुंबई और गुजरात में भी उन्होंने संपत्ति खरीदी है। संपत्तियां बहुत ही पॉश इलाके में हैं और इन सभी की कीमत करोड़ों में है। पीयूष ने अपनी दो नंबर की आय को संपत्तियां खरीदने में ही लगाया है।

The post पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर तीसरे दिन भी नोटों की गिनती जारी, आरबीआई और एसबीआई की टीम पहुंची appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app https://indlives.com/why-go-to-pubg-from-country-list-pubg-which-country-app/ Tue, 30 Jun 2020 16:04:32 +0000 http://indlives.com/?p=1808

सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app भारत में 59 चाइनीज Apps ban किए जानें के बाद से ही PubG Mobile और Zoom ऐप्स काफी ट्रेंड में हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये Apps ban क्यों नहीं किए गए pubg which country app भारत में सोमवार को 59 पॉप्युलर चाइनीज Apps ban कर […]

The post सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app

भारत में 59 चाइनीज Apps ban किए जानें के बाद से ही PubG Mobile और Zoom ऐप्स काफी ट्रेंड में हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये Apps ban क्यों नहीं किए गए pubg which country app

भारत में सोमवार को 59 पॉप्युलर चाइनीज Apps ban कर दिए गए हैं। इसमें टिकटॉक से लेकर UC ब्राउजर, Helo ऐप और Shareit समेत कई मशहूर ऐप्स शामिल हैं, जिनके भारत में करोड़ों यूजर्स थे। हालांकि रोचक बात यह है कि लिस्ट में नाम न होने के बाद भी PubG Mobile और Zoom ऐप्स काफी ट्रेंड में हैं। दरअसल लिस्ट देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि जब इतने पॉप्युलर ऐप्स को बैन किया गया है तो इन दो ऐप्स को क्यों छोड़ा गया। pubg which country app

सिर्फ 2 माचिस की तीलियों को हटा कर 4 त्रिभुज बनाएं hindi paheliyan

क्या सच में चाइनीज़ ऐप है PubG
PubG (PlayerUnknown’s Battlegrounds) एक पॉप्युलर ऐक्शन game  है। इसे दक्षिण कोरिया की विडियो game कंपनी Bluehole की सब्सिडियरी कंपनी ने बनाया है। यह साल 2000 में आई जापानी फिल्म Battle Royale से प्रेरित है।

हम आपको इस game का चाइनीज कनेक्शन भी बता देते हैं। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी game कंपनियों में से एक Tencent Games चीन की कंपनी है। टेंसेंट games ने PubG को चीन में लॉन्च करने का ऑफर दिया और कुछ हिस्सेदारी भी खरीदी। हालांकि PUBG को चीन में बैन कर दिया गया। बाद में इसे चीन में एक नए नाम से लाया गया। फिलहाल प्ले स्टोर पर भी इस game का पब्लिशर टेंसेंट gamesही है। इस तरह देखा जाए तो PubG की ऑनरशिप मिक्स है। वहीं, Zoom कम्यूनिकेशन एक अमेरिकन कंपनी है। इसके फाउंडर Eric Yuan हैं जिनका जन्म चीन में हुआ, लेकिन वह अमेरिकन नागरिक हैं।

क्यों बैन किए गए ऐप्स
जिन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है उनमें टिकटॉक, Shareit, UC ब्राउजर, Likee, Mi कम्युनिटी, Club Factory, baidu मैप, Helo, UC न्यूज, Bigo लाइव, Mi विडियो कॉल-शाओमी, Vigo विडियो, क्लीन मास्टर, कैम स्कैनर समेत 59 ऐप्स हैं। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने बताया, ‘हमें कई सूत्रों और रिपोर्ट्स से मोबाइल ऐप्स के जरिए यूजर्स के डेटा की चोरी और भारत से बाहर स्थित सर्वर्स पर बिना अनुमति डेटा ट्रांसफर की जानकारी मिली थी।’

pubg mobile which country app,

pubg owner name and country,

pubg wikipedia,

is pubg chinese app
,
is pubg mobile a chinese app,

pubg founder country,

is pubg a chinese game,

is pubg mobile a chinese game,

pubg lite is chinese app,

pubg is which country app,

pubg is which country’s app,

pubg chinese game,

free fire is chinese app,

pubg mobile is which country app,

pubg wikipedia,

pubg is chinese game or not,

The post सरकार की लिस्ट से PubG बाहर क्यों जाने pubg which country app appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
10 Best Merry Christmas Day and Happy New Year Wallpaper Free Download to Use https://indlives.com/10-best-merry-christmas-day-and-happy-new-year-wallpaper-free-download-to-use/ Sat, 08 Dec 2018 13:17:07 +0000 http://indlives.com/?p=1176

Merry Christmas Day and Happy New Year Images with Christmas Quotes, Christmas Card Messages & Wishes Free Download Part 2 May the Christmas season fill your home with joy, your heart with love, and your life with laughter.   Merry Christmas and best wishes for a Happy New Year.   The gift of love. The […]

The post 10 Best Merry Christmas Day and Happy New Year Wallpaper Free Download to Use appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

Merry Christmas Day and Happy New Year Images with Christmas Quotes, Christmas Card Messages & Wishes Free Download Part 2

https://pixabay.com/en/christmas-christmas-card-2999607/

May the Christmas season fill your home with joy, your
heart with love, and your life with laughter.

 

https://pixabay.com/en/christmas-star-background-backdrop-2894952/

Merry Christmas and best wishes for a Happy New Year.

 

https://pixabay.com/en/board-christmas-star-3794166/

The gift of love. The gift of peace. The gift of happiness.
May all these be yours at Christmas.

Christmas day Hd wallpaper free download, merry christmas day ,

 

https://pixabay.com/en/christmas-card-xmas-snowflake-1081722/

May the peace and joy of Christmas live in your heart all
year long.

 

https://pixabay.com/en/christmas-holidays-santa-claus-1684546/

Christmas Greetings! With many good wishes for Christmas
and the coming year.

free santa sleigh pictures, santa claus sleigh pictures, santa on his sleigh with reindeer, santa’s sleigh pictures, images of santa’s sleigh and reindeer

 

https://pixabay.com/en/christmas-happy-holidays-winter-3729688/

May the blessings of Christmas be with you today and
always.

hd christmas wallpapers, christmas wallpaper hd, free christmas wallpaper downloads, christmas wallpaper 4k, free christmas wallpapers and screensavers

 

https://pixabay.com/en/christmas-star-happy-holidays-2871062/

A wish for peace and happiness at Christmas and throughout
the New Year.

 

https://pixabay.com/en/postcard-greeting-card-collage-143794/

With all good wishes for Christmas and the New Year.

 

https://pixabay.com/en/winter-landscape-snow-christmas-2894658/

We hope you have a fabulous Christmas surrounded by family
and friends, and we wish you all the best for the new year!

 

https://pixabay.com/en/text-words-message-type-decoration-1888561/

Wishing you a joyous Holiday season and a happy and
peaceful New Year.

christmas tree images free download, christmas tree images hd, merry christmas text png with tree, png text of merry christmas, merry christmas images 2018, merry christmas images hd, christmas images cartoon

 

https://pixabay.com/en/santa-man-noel-santa-claus-160903/

To a joyful present and a well remembered past. Best wishes for a Happy Holidays and a magnificent New Year.

santa claus cartoon with gifts, santa claus png, santa claus drawing, santa claus images

 

For More Christmas day and New Year Images, Quotes, Christmas Card Messages & Wishes Part 1 Click here

The post 10 Best Merry Christmas Day and Happy New Year Wallpaper Free Download to Use appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
ONEPLUS 2019 में लॉन्च होगा ONEPLUS 5G smartphone https://indlives.com/oneplus-mobile-will-launch-in-2019-oneplus-5g-smartphone/ Fri, 07 Dec 2018 16:20:44 +0000 http://indlives.com/?p=1088

ONEPLUS mobile 2019 में लॉन्च होगा ONEPLUS 5G smartphone हाल ही में शानदार Smartphone निर्माता कंपनी Oneplus ने सारे दुनिया को स्तब्ध कर दिया था, बता दें कि उसने कई खूबियों से लैस अपने शानदार Smartphone Oneplus 6t को लॉन्च किया था. इसे अमेरिका समेत भारत तक में कंपनी ने लॉन्च किया था. वहीं अब […]

The post ONEPLUS 2019 में लॉन्च होगा ONEPLUS 5G smartphone appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

ONEPLUS mobile 2019 में लॉन्च होगा ONEPLUS 5G smartphone

हाल ही में शानदार Smartphone निर्माता कंपनी Oneplus ने सारे दुनिया को स्तब्ध कर दिया था, बता दें कि उसने कई खूबियों से लैस अपने शानदार Smartphone Oneplus 6t को लॉन्च किया था. इसे अमेरिका समेत भारत तक में कंपनी ने लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी से जुडी एक और बड़ी जानकारी मिल रही है जहां बताया जा रहा है कि वह जल्द ही 5g phone ला रही है.

44 हजार की सैलरी के लिए 18 वर्ष के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन latest jobs

बताया जा रहा है कि अगले साल यानि 2019 में 5G mobile सर्विस के आने की उम्मीद की जा रही है और इस दौरान वनप्लस अपना और दुनिया का पहला 5g Smartphone भी ला सकती है. हाल ही में वनप्लस ने अपने पहले कॉमर्शियल 5G phone को लॉन्च करने की घोषणा की थी. इसे लेकर अब चर्चाएँ तेज हो गई है.

कंपनी ने इस 5G Smartphone का नाम और इसके फीचर्स के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है वहीं ख़बरें है कि इस पर फिलहाल काफी तेजी से काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Oneplus 5G mobile में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया जा सकता है और इसमें कई धाँसू फीचर देखने को मिलेंगे. वहीं उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस 2019 में ब्रिटेन में EE कैरियर नेटवर्क के साथ अपना कॉमर्शियल 5G mobile  लॉन्च करेगी. इसके कीमत की भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

The post ONEPLUS 2019 में लॉन्च होगा ONEPLUS 5G smartphone appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
हिंदू युवा वाहिनी ने किया ‘sidhu’ का ‘सिर कलम’ करने ऐलान Navjot singh sidhu https://indlives.com/hindu-youth-vahini-made-navjot-singh-sidhu-to-declare-head-pen/ Thu, 06 Dec 2018 16:02:04 +0000 http://indlives.com/?p=1084

हिंदू युवा वाहिनी ने किया ‘sidhu’ का ‘सिर कलम’ करने ऐलान Navjot singh sidhu Navjot singh sidhu : Navjot singh sidhu हिंदू युवा वाहिनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ Navjot singh sidhu  द्वारा बोले गये अपशब्दों का आरोप लगते हुए खुला ऐलान किया है कि जो भी Navjot singh sidhu का […]

The post हिंदू युवा वाहिनी ने किया ‘sidhu’ का ‘सिर कलम’ करने ऐलान Navjot singh sidhu appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

हिंदू युवा वाहिनी ने किया ‘sidhu’ का ‘सिर कलम’ करने ऐलान Navjot singh sidhu

Navjot singh sidhu : Navjot singh sidhu हिंदू युवा वाहिनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ Navjot singh sidhu  द्वारा बोले गये अपशब्दों का आरोप लगते हुए खुला ऐलान किया है कि जो भी Navjot singh sidhu का सिर काटेगा उसे एक करोड़ रुपये इनाम में दिया जाएगा।

44 हजार की सैलरी के लिए 18 वर्ष के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन latest jobs

गौरतलब है कि सिद्धू ने राजस्थान मे एक सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ पर अिप्पणी की थी जिसके बाद से नाराज हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिन्दू महासंघ के साथ मिलकर राजामंडी चौराहे पर सिद्धू का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

जानकारी के मुताबिक सिद्धू पर पाक समर्थक होने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि वह पाकिस्तान की तारीफ व हिन्दुस्तान की बुराई करते हैं जबकि यहीं पर वे रहते हैं। सिद्धू को पाक मे अगर इतनी अच्छाई दिखती है तो उन्हे पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष तरुण सिंह ने सिद्धू को धमकी देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो वे आगरा आयें वहां पर उनकी बोटी बोटी कर दी जायेगी। उन्होने कहा कि सिद्धू ने पीएम मोदी व सीएम योगी का जो अपमान किया है उसके लिए उन्हे कीमत चुकानी पड़ेगी।

The post हिंदू युवा वाहिनी ने किया ‘sidhu’ का ‘सिर कलम’ करने ऐलान Navjot singh sidhu appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
WhatsApp में जुड़ेंगे तीन खास फीचर्स https://indlives.com/three-special-features-join-whatsapp/ Wed, 05 Dec 2018 16:40:09 +0000 http://indlives.com/?p=991

Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp एक बार फिर से तीन नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। आपको बता दें कि WhatsApp ने इस साल कई फीचर्स जोड़ें हैं। जिनमें Group calling, Whatsapp payment, swipe to reply, stickers आदि प्रमुख हैं। इन फीचर्स के अलावा WhatsApp तीन और नए फीचर्स जोड़ने वाला है। आइए, जानते […]

The post WhatsApp में जुड़ेंगे तीन खास फीचर्स appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp एक बार फिर से तीन नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। आपको बता दें कि WhatsApp ने इस साल कई फीचर्स जोड़ें हैं। जिनमें Group calling, Whatsapp payment, swipe to reply, stickers आदि प्रमुख हैं। इन फीचर्स के अलावा WhatsApp तीन और नए फीचर्स जोड़ने वाला है। आइए, जानते हैं WhatsApp के इन नए फीचर्स के बारे में

MultiShare Feature (मल्टीशेयर फीचर)
WhatsApp के इस नए फीचर्स के रोल आउट हो जाने के बाद आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो का प्रिव्यू देख सकेंगे जिसे आप दो या दो ज्यादा लोगों को भेज रहे हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को मल्टीपल शेयर करने से पहले जांच सकते हैं। फिलहाल, आप एक बार में पांच लोगों को किसी भी मैसेज को शेयर कर सकते हैं। लेकिन मैसेज को शेयर करने से पहले आपके पास उसका प्रिव्यू देखने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। यह फीचर कुछ E-mail में उपलब्ध है।

Continuous voice message playback (कन्टिनियस वॉयस मैसेज प्लेबैक)
इस फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद से WhatsApp आपके सभी Voice message को ऑटोमैटिकली प्ले करेगा अगर वॉयस मैसेज एक सीरीज में भेजा गया है तो। यूजर्स को एक बार वॉयस मैसेज को प्ले करने के लिए बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सारे वॉयस मैसेज अपने आप प्ले होंगे।

Group call shortcut (ग्रुप कॉल शार्टकट)
WhatsApp जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए शार्टकट जोड़ने वाला है। इस फीचर के जुड़ जाने से आपको ग्रुप कॉल करने के लिए ग्रुप चैट विंडो में एक शार्टकट मिलेगा। ग्रुप के सदस्यों को आप सेलेक्ट करके वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे।

The post WhatsApp में जुड़ेंगे तीन खास फीचर्स appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
शादी के बाद दीपिका ने दिया पहला इंटरव्यू, पति रणवीर को लेकर कही ये बात https://indlives.com/after-marriage-deepika-given-first-interview-husband-ranvir/ Tue, 04 Dec 2018 17:15:53 +0000 http://indlives.com/?p=952 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रणवीर सिंह से शादी रचाई है. उनका कहना है कि अपनी ऊर्जा व चंचलता के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर की शख्सियत का एक पहलू उनका शांत स्वभाव भी है. शादी के बाद ‘जीक्यू’ मैगजीन को दिए पहले इंटरव्यू में दीपिका ने रणवीर, अपने वेडिंग लुक और […]

The post शादी के बाद दीपिका ने दिया पहला इंटरव्यू, पति रणवीर को लेकर कही ये बात appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रणवीर सिंह से शादी रचाई है. उनका कहना है कि अपनी ऊर्जा व चंचलता के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर की शख्सियत का एक पहलू उनका शांत स्वभाव भी है. शादी के बाद ‘जीक्यू’ मैगजीन को दिए पहले इंटरव्यू में दीपिका ने रणवीर, अपने वेडिंग लुक और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. दीपिका उन कुछ लोगों में से हैं जो रणवीर का चमक-दमक और बड़बोलेपन से परे अलग पहलू देख पाती है.

दीपिका से जब पूछा गया कि वह किस तरह के स्वभाव के हैं तो उन्होंने कहा, “वह संवेदनशील, बेहद भावुक, बहुत बुद्धिमान हैं और कभी-कभी बच्चों जैसे बन जाते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि उनमें हमेशा नजर आने वाली चंचलता, ऊर्जा उनके व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनका शांत स्वभाव भी उनके व्यक्तित्व का एक अन्य पहलू है.” दीपिका ने कहा कि रणवीर का बौद्धिक स्तर जबरदस्त है लेकिन वह संवेदनशील भी हैं. साल 2019 की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि वह मेघना गुलजार की अगली फिल्म (तेजाब हमले की शिकार पीड़िताओं के बारे में) में बतौर निर्माता व दीपिका काम कर रही हैं और उनके ऊपर अब घर की जिम्मेदारी भी है.

बता दें, रणवीर और दीपिका ने मुंबई में शनिवार को द ग्रैंड हयात में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड, खेल और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में अमिताभ ने अपने गीत ‘जुम्मा चुम्मा’ पर डांस किया और सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ ‘छइयां छइयां’ पर थिरके. कार्यक्रम में न केवल बिग बी और शाहरुख, बल्कि करिश्मा कपूर और वरुण धवन ने भी रणवीर के साथ ‘जुड़वा’ के गीत पर डांस किया.

The post शादी के बाद दीपिका ने दिया पहला इंटरव्यू, पति रणवीर को लेकर कही ये बात appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं है https://indlives.com/opening-the-shatapur-corridor-is-not-to-throw-googly/ Tue, 04 Dec 2018 17:11:39 +0000 http://indlives.com/?p=949

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं, बल्कि यह एक स्पष्ट फैसला था. गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान ने ऐतिहासिक करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में […]

The post करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं है appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं, बल्कि यह एक स्पष्ट फैसला था.

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान ने ऐतिहासिक करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए एक ‘‘गुगली’’ फेंकी. हालांकि, कुरैशी के इस बयान की भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी आलोचना की थी.

इमरान खान ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना या दोहरा खेल नहीं, बल्कि यह निष्कपट व स्पष्ट निर्णय है’’. खान ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए बेहद गंभीर है.

प्रधानमंत्री इमरान ने करतारपुर गलियारे को विकसित करने के लिए 28 नवंबर को एक ऐतिहासिक समारोह आयोजित किया था, जिस मौके पर भारतीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप पुरी और कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे. यह गलियारा करतारपुर गुरुद्वारे को भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा.

बाद में दोनों विदेशमंत्रियों ने इस मौके को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाए. खान ने सोमवार को यह भी कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर विवाद सुलझाने के लिए बचनबद्ध है.

The post करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं है appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
अयोध्या: राम मंदिर बनाने को लेकर नागा साधु, संतों की हलचल बढ़ी https://indlives.com/naga-sadhus-stirrings-saints-increased-build-ram-temple/ Tue, 04 Dec 2018 17:05:00 +0000 http://indlives.com/?p=943 उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब साधु, संतों की हलचल बढ़ गयी है। इसी बीच, अखाड़ा परिषद के नागा साधु बड़ी संख्या में आज अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं। इसे लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। धर्मसभा के बाद साधु, संत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से […]

The post अयोध्या: राम मंदिर बनाने को लेकर नागा साधु, संतों की हलचल बढ़ी appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब साधु, संतों की हलचल बढ़ गयी है। इसी बीच, अखाड़ा परिषद के नागा साधु बड़ी संख्या में आज अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं। इसे लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। धर्मसभा के बाद साधु, संत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से इस मुद्दे को गर्म रखना चाह रहे हैं। विवादित ढांचा विध्वंस की तारीख 06 दिसंबर नजदीक आने के साथ-साथ रामनगरी में हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है। साथ ही छह दिसंबर को ही तपस्वी छावनी के महंत परमहंसदास ने आत्मदाह करने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में प्रशासन के सामने सारे आयोजनों को सफल बनाने की बड़ी चुनौती भी है।

हालांकि, अयोध्या की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होने का दावा जरूर कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं। माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आपातकालीन बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया। बैठक में कहा गया कि संतों को अब सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं रह गया है। संतों के अयोध्या कूच का कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण के लिए है। संत वहां पहुंचकर रामलला स्थल के बाहर इकट्ठे होंगे और सरकार पर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने या अध्यादेश लाने का दबाव बनाएंगे। चार व पांच दिसंबर को नागा साधुओं के अयोध्या कूच के ऐलान के बाद हलचल बढ़ गई है।

विश्व हिंदू परिषद ने अखाड़ा परिषद के कूच के आयोजन पर अपनी किसी सहमति से इनकार करते हुए कहा कि संतों ने पहले ही विराट धर्मसभा में राममंदिर के लिए धमार्देश लाने का फैसला किया है। विश्व हिन्दू परिषद के अवध प्रांत मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा, विश्व हिंदू परिषद संतों के मार्गदर्शन में काम करती है। अब कूच का क्या मतलब जब धर्मसभा में संतों ने राममंदिर के लिए धर्मादेश कर ही दिया है। राम के प्रति सभी की अपनी अलग-अलग श्रद्धा है। नागा साधु भी अपनी अभिव्यक्ति लेकर आ रहे होंगे। उन्होंने बताया कि 09 दिसंबर को देश की राजधानी दीली में विशाल धर्मसभा का आयोजन होने जा रहा है, जो राममंदिर के लिए जनजागरण करेगी। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या का मामला जब कोर्ट में है तो बार-बार भीड़ जुटाने का क्या फायदा। जो निर्णय हो वही सबको मानना चाहिए।

The post अयोध्या: राम मंदिर बनाने को लेकर नागा साधु, संतों की हलचल बढ़ी appeared first on Welcome To Ind Lives News, Latest News Hindi, Breaking News in Hindi, Live Hindi News Headlines, Top News India, Current Hindi News World, Entertainment News Hindi, Sports News Hindi, Cricket News Hindi, Business News Hindi, Popular Videos - IndLives.com.

]]>