भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

बिहार के दरभंगा से निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आज़ाद काफी समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं वह बार-बार राहुल गांधी की तारीफ़ करते रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में आज़ाद का टिकट काट सकती है। लेकिन हाल ही में उनके राहुल को की तारीफ में दिए एक बयान से इस बात की अटकलें तेज हो गयी हैं कि वह कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं भाजपा नेता
एक हिंदी न्यूज चौनल को दिए इंटरव्यू में कीर्ति आज़ाद ने इशारों ही इशारों में यह कह दिया है कि राहुल एक अच्छे नेता हैं और युवाओं में उन्होंने नई स्फूर्ति भर दी है। उन्होंने कहा कि उनके पिता भी कांग्रेसी रह चुके हैं। बता दें कि कीर्ति के स्वर्गीय पिता भागवत झा आजाद कांग्रेस के बड़े नेता और बिहार के सीएम रहे हैं।

2019 में किसी राष्ट्रीय पार्टी से ही लड़ेंगे चुनाव
कीर्ति आजाद ने दावा किया कि वे 2019 में किसी राष्ट्रीय पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे। उनके बागी रुख से ये बात तो साफ़ है कि भाजपा से टिकट मिलना असंभव-सा है तो ऐसे में ये अटकलें हैं कि वह कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी राजेश लिलोटिया भी कीर्ति के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना का स्वागत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज़ाद उनकी पार्टी में आते हैं तो उनका खुले दिल से स्वागत होगा।

उल्लेखनीय है कि आजाद तीन बार भाजपा से दरभंगा जिले से सांसद रह चुके हैं। बागी तेवरों के चलते भाजपा ने उन्हें लंबे समय से पार्टी से निलंबित कर रखा है।