UPSC एग्जाम में इंटरव्यू काफी अहम होता है. कई बार इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए Tricky सवाल भी पूछ लेते हैं जिसे सुन इंटरव्यू देने आए केंडिडेट्स चकरा जाते हैं. UPSC और कुछ अन्य जॉब्स के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए ऐसे ही सवाल और उनके जवाबों के बारे में आज हम आपको बताते हैं.
आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ?
जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.
दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे मुमकिन है ?
जवाब- क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.
अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ?
जवाब- बहुत बड़े हाथ.
इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU ?
जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है. इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा.
एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.
आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ?
जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों.
अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा?
जवाब- दीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा.
एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं.
बिल्ली का नाम क्या है ? जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम ‘क्या’ है.
ames Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है. लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था.
नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा ?
जवाब- नाग मुझे पंच नहीं कर सकता.