2.0 movie

भारत के टॉप सेलिब्रिटी लिस्ट में से इस नंबर पर Akshay Kumar

Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म 2.0 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स अॉफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच Akshay Kumar को लेकर बड़ी और अच्छी खबर यह आ रही है कि फ़ोर्ब्स जैसी प्रतिष्ठित मैगजीन द्वारा जारी की गई सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में Akshay Kumar तीसरे पायदान पर हैं।

जी हां, Akshay Kumar के फैंस के लिए और बॉलीवुड के लिए यह खबर शानदार है। प्रतिष्ठित मैगजीन फ़ोर्ब्स मैगजीन द्वारा सेलिब्रिटी 100 के नाम डिक्लेयर किए हैं। इसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Akshay Kumar को तीसरा स्थान मिला है। Akshay Kumar बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं। अक्षय की पिछली फिल्में दर्शकों के दिल और दिमाग पर जगह बनाने में सफल रही हैं। इसमें टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैम, गोल्ड और हाल ही में रिलीज हुई 2.0 के नाम शामिल हैं। आने वाली फिल्मों में केसरी और हाउसफुल 4 है जिसमें Akshay Kumar अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Akshay Kumar बने थे सबसे कमाउ अभिनेता

आपको बता दें कि, जुलाई में इसी मैगजीन द्वारा बॉलीवुड से सबसे कमाऊ अभिनेताओं की लिस्ट जारी की गई थी। उस समय वे पूरे विश्व में 76वें स्थान पर थे। वह विश्व के हाइयेस्ट पेड सेलिब्रिटीज सलमान खान के 82वें स्थान से आगे थे। उस समय बताया गया था कि, अक्षय की कमाई 40.5 मिलियन डॉलर तो सलमान 37.7 मिलियन डॉलर आंकी गई है। उस समय जागरण डॉट कॉम ने अक्षय कुमार से जब बात की थी तब उन्होंने कहा था कि, वे खुद को खुशनसीब मानता हैं। अक्षय ने कहा था कि, मैंने कभी ज़िन्दगी में ऐसा सोचा नहीं था कि ये दिन भी आयेगा। अगर मैं अपने बारे में सोचूं और पीछे मुड़ कर देखता हूं तो मुझे वो दिन याद है, जब मुझे एक्टिंग सीखनी थी और मेरे पास क्लासेज जाने के लिए पैसे नहीं थे। तब मैं एक्टिंग सीखने के लिए हाउ टू लर्न एक्टिंग की किताब खोज हो रहा था। एक दिन चर्चगेट स्टेशन पर था। बाहर वहां बैठते हैं न, पुरानी- पुरानी किताबें बेचते हैं। वही एक किताब थी हाउ टू लर्न एक्टिंग। तो उस किताब के फर्स्ट पन्ने पर 118 रूपये लिखा था और मेरे पास 72 रुपये थे। दूसरे पन्ने पर लिखा कि अगर आपको अच्छा एक्टर बनना है तो आपको एक अच्छा इंसान बनना होगा। वो भी किताब खरीदने के पैसे नहीं थे। फ़ोर्ब्स में नाम हासिल करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। अक्षय ने कहा था कि, मैं वो किताब कभी नहीं खरीद पाया। अक्षय ने यह भी बताया था कि, बाद में जब पैसे हुए तो मैंने वो किताब ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो किताब मिली नहीं।