हवाई सफर में नजर आने वाली सुंदर सुशील एयर होस्टेस किसे पसंद नहीं आती है। आधे लोग तो हवाई सफर करते ही इसी वजह से। लेकिन सोचिए अगर यही एयर होस्टेस बिकिनी में आ जाए और विमान में आपका दिल बहलाए तो फिर दुनिया का हर बंदा हवाई जहाज में ही यात्रा करेगा। जी हां, सोशल मीडिया पर हाल ही में वियतनाम एयरलाइन की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि वियतनाम एयरलाइन कुछ ऐसा करने जा रही है जो अब तक किसी भी कंपनी ने नही किया है।
दरअसल वियतनाम की वियतजेट एयरलाइन ने हवाई यात्रा में बिकिनी पहनी हुई एयर होस्टेस को पेश किया है। एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारत में भी अपनी सेवाएं देगी। आपको बता द कि यह उड़ान नई दिल्ली से वियतनाम के ची मिन्ह शहर तक जल्द ही शुरू होगी।
सूत्रों की माने तो उड़ान की शुरुआत जुलाई या अगस्त 2018 तक हो सकती है। आपको बता दे कि यह एयरलाइन वुमन एंटरप्रेन्यॉर एन थी फुयोंग थाओ द्वारा संचालित की जाती है। हालांकि यह एयरलाइन दुनिया की सबसे विवादास्पद एयरलाइन बन चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ देश बिकिनी होस्टेस की अवधारणा के बहुत ज्यादा खिलाफ हैं। इस समय यह एयरलाइन थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, कंबोडिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताईवान में चल रही है।