145 पदों के लिए वायु सेना निकली naukari, Latest jobs news in hindi 2018

force air

145 पदों के लिए वायु सेना ने मांगे आवेदन, Latest jobs news in hindi 2018

Latest jobs news in hindi 2018 वायु सेना द्वारा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट) के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस naukari के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस naukari के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें.naukari के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

विभाग- भारतीय वायु सेना
पदनाम- फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच.
पदों की संख्या- 145
फ्लाइंग ब्रांच- 25
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच- 80
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच- 40

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही 60% अंकों के साथ स्नातक/ बीकॉम/ बीई/ बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है.

आवेदन की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2018

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है। ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी गई है.

आवेदन शुल्क…
भर्ती में आवेदन करने के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क है.

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें.

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
भर्ती में उम्मीदवारों का चयन संस्थान के नियमों के आधार पर होगा.

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold