माता चिंतपूर्णी मेले में जाने से पहले पढ़ें ये खबर

12 से 19 अगस्त तक चलने वाले माता चिंतपूर्णी मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर है। इसके तहत इस बार अलग व्यवस्था की गई है ताकि मेले के आयोजन के दौरान ट्रैफिक व अन्य प्रकार की समस्या न आए।

मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने के लिए 11 अगस्त से 20 अगस्त तक होशियारपुर से माता चिंतपूर्णी को जाने वाला रास्ता वन-वे होगा।
यानि की श्रद्धालु होशियारपुर से माता चिंतपूर्णी पहले वाले रुट जो कि होशियारपुर- गगरेट-मुबारकपुर से होते हुए माता चिंतपूर्णी जाएंगे लेकिन वापसी माता चिंतपूर्णी से मुबारकपुर, अंब, ऊना से होते हुए होशियारपुर आएंगे।
ये भी पढ़ें जानें कब है इस बार श्रावण शिवरात्रि

डिप्टी कमिश्रर ईशा कालिया ने कहा कि वन वे होने से ट्रैफिक नियंत्रण आसानी से हो जाएगा और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए इसी रुट का पालन करें ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

सभी के लिए लागू होगा रूट प्लान
उन्होंने स्पष्ट किया कि दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन सभी 11 अगस्त से 20 अगस्त तक इसी रुट का पालन करेंगे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम, परिवहन विभाग, रोडवेज विभाग के अधिकारियों को मेले को लेकर सही व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि मेले के दौरान बसों की छतों पर श्रद्धालु न हो। मेले के दौरान डी.जे के लिए प्रशासन की तरफ से कोई आज्ञा नहीं दी जाएगी। लंगर कमेटियों को लाउड स्पीकर के लिए एस.डी. एम से आज्ञा लेना अनिवार्य होगा।

डिप्टी कमिश्रर ऊना राकेश प्रजापति ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए माता चिंतपूर्णी जी के दर्शन के लिए पर्ची सिस्टम रखा गया है और बिना पर्ची के दर्शन की आज्ञा नहीं होगी। यह पर्ची श्रद्धालुओं को नए बने पार्किंग स्थल पर बने काउंटरों पर मिल जाएगी।

इसके ऊना प्रशासन की ओर से दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं को मुबारकपुर चौंक से ही अंब की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

एस.एस.पी श्री जे. इलेनचेलियन व एस.पी ऊना श्री दिवाकर शर्मा ने कहा कि मुबारक चौक पर होशियारपुर व ऊना दोनों जिलों की पुलिस टीम होगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए।

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold