हम सिर्फ एक ही हफ्ते में अपनी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान को गायब कर सकते है। और हमें किसी डॉक्टर के पास जाने की भी जरुरत नहीं है। हम सभी को घर में काम करते टाइम ध्यान भटकनेके कारण चोट लगने की वजह से दिशान रह जाता है,और वह त्वचा पर बहुत बुरा भी लगता है। अगर निशान हाथ जा फिर फेस पर हो तोह ज्यादा लगता है। निशान को फिर हटाने के लिए हम सभी बहुत ज्यादा पैसे क्रीम्स पर ख़र्च करते है , पर अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप अपने घर पर ही अपनी त्वचा के निशानों को गायब कर सकते है।
– एलोवेरा जेल में निशान मिटने के गुण होते है ,इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा पर जलन नहीं होती और साथ में ही धीरे- धीरे निशान कम होने लगते है।
-प्याज में सल्फर की मात्रा होने के कारन यह जले, कटे, चोट, फोड़े, फुन्सी, को ठीक करता है और निशान को भी गायब करता है। इसके पानी मेंएक चमच सिरका मिलकर फेस की मसाज करे।
– केले के छिलके में भी कुदरतीगुण होते है जो निशान मिटने का काम करते है। केले के छिलके को निशान पर 15 मिनट तक रगड़ते रहे और सूखने के बाद धो ले।
– हम सब को हल्दी के बारे में अछि तरह से पता है कि यह रंग गोरा करती है। इसीलिए इसको भी आप निशान ठीक करने के लिए यूज़ कर सकते है।
हल्दी और दूध को मिलकर निशान पर लगाए और 10 मिनट बाद पानी से धो ले एक वीक में ही निशान ठीक हो जाएंगे।
-दूध में भी त्वचा के निशान मिटने के गुण होते है ,हर रोज दूध से निशान को धोए।