भाखड़ा नहर का पानी रोके जाने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच BBMB ने आपात बैठक बुलाई है। इसी मुद्दे पर हरियाणा सरकार ने भी सर्वदलीय बैठक आयोजित की है। BBMB की यह बैठक आज चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में होगी, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अधिकारी आज शाम 5 बजे शामिल होंगे।
हरियाणा लगातार पानी की मांग कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी चल रही है, जबकि पंजाब सरकार का कहना है कि उसने हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे दिया है। हाल ही में दिल्ली में बीबीएमबी अधिकारियों और पंजाब व हरियाणा के मुख्य सचिवों के बीच हुई बैठक में पानी के प्रावधान को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। बैठक में पंजाब केवल 4000 क्यूसेक पानी देने को तैयार है, जबकि हरियाणा ने 8500 क्यूसेक पानी की मांग की। अब हरियाणा सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के निर्णय के मद्देनजर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। विशेष सत्र के दौरान भाजपा नीत केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और बीबीएमबी के निर्णय के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।
The post जल विवाद को लेकर BBMB की आपात बैठक आज, पंजाब-हिमाचल सहित चार राज्यों के अधिकारी होंगे शामिल। first appeared on Earlynews24.