पंजाब। इससे पहले जुलाई 2023 में 72 प्रिंसिपलों के पहले समूह को सिंगापुर भेजा गया था, जहां उन्हें आधुनिक अध्यापन विधियों की ट्रेनिंग दी गई थी। विभाग के अनुसार, इस ट्रेनिंग के दौरान इन प्रिंसिपलों को विदेशी शिक्षा पद्धतियों और समकालीन शिक्षण कौशल से परिचित कराया गया। वे अपनी वापसी पर, अपने अनुभवों को विद्यार्थियों और सहकर्मियों के साथ साझा करेंगे।
अब पंजाब के 36 प्रिंसिपलों का एक और बैच शनिवार को CM भगवंत मान की अगुवाई में सिंगापुर के लिए रवाना हुआ। 9 से 15 मार्च तक यह बैच सिंगापुर में ट्रेनिंग प्राप्त करेगा। इस दौरे के दौरान इन प्रिंसिपलों को शैक्षिक और प्रबंधन संबंधी कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण मिलेगा, क्योंकि सिंगापुर में विशेषज्ञों की टीम ने उनके लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किया है।
प्रिंसिपलों के चयन के लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए थे। इस मौके पर CM मान ने कहा कि अब केवल रट्टा प्रणाली का समय नहीं रहा, बल्कि अब प्रैक्टिकल ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में आ रहे बदलावों पर भी जोर दिया। इस दौरान मान ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर हमला करते हुए कहा कि अब राजनीति धर्म को शिक्षा देने का काम कर रही है। ये लोग जत्थेदारों को अपनी संपत्ति समझते हैं।
इसके बाद, फिनलैंड में शिक्षकों के दूसरे बैच को 17 से 28 मार्च तक ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा, ताकि वे वैश्विक शिक्षा पद्धतियों से अवगत हो सकें और अपने अनुभवों को भारतीय शिक्षा प्रणाली में लागू कर सकें।
The post 36 प्रिंसिपल सिंगापुर के लिए रवाना, CM मान ने दिखाई हरी झंडी, बोले- अब प्रैक्टिकल ज्ञान है जरूरी। first appeared on Earlynews24.