Mahakumbh का पांचवां प्रमुख स्नान “पर्व माघी पूर्णिमा” सफलता पूर्वक बीत गया है। इस स्नान पर्व के लिए ट्रेनों से काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे। रेलवे द्वारा इस स्नान पर्व पर 42 घंटे में 574 ट्रेनों का संचालन किया गया।
Mahakumbh का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा सफलता से बीत गया। Mahakumbh में इस स्नान पर्व पर ट्रेनों से काफी संख्या में भक्तों का आवागमन हुआ। इस स्नान पर्व पर रेलवे द्वारा 42 घंटे में 574 ट्रेनों का संचालन किया गया। इस दौरान कुल 25.63 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई। माघी पूर्णिमा के मौके पर 12 फरवरी की रात 12 बजे तक 353 स्पेशल एवं रेगुलर ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया गया।
बृहस्पतिवार को भी श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही । अगर स्पेशल ट्रेनों की बात की जाए तो शाम छह बजे तक ही 82 स्पेशल ट्रैन रेलवे द्वारा चलाई जा चुकी थी। इसमें से सर्वाधिक 50 स्पेशल प्रयागराज जंक्शन से चली। प्रयागराज छिवकी से 03 नैनी से 02, सूबेदारगंज से 03, प्रयाग से 08, फाफामऊ से 02, प्रयागराज रामबाग से 03 एवं झूंसी से 11 स्पेशल ट्रैन रेलवे द्वारा चलाई गई।
78 विमानों से 12,497 यात्रियों की हुई आवाजाही
ट्रेनों के साथ विमानों से भी Mahakumbh में काफी सख्यां में श्रद्धालु पहुंचे। माघी पूर्णिमा पर बुधवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर 78 विमानों से 12497 यात्रियों का आवागमन हुआ। इस दौरान 21 नॉन शेड्यूल विमान से 26 यात्रियों का आगमन एवं 22 नॉन शेड्यूल विमान से 88 यात्री यहां से रवाना हुए।
The post Mahakumbh में 574 ट्रेनों से 25.63 लाख यात्रियों की हुई आवाजाही, रेलवे ने 42 घंटे में 574 ट्रेनों का किया संचालन। first appeared on Earlynews24.