चंडीगढ़ में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक शिक्षिका ने अपने Birthday वाले दिन ही खुदखुशी करली । परिवार में खुशी का माहौल था परिजन तैयारियों में जुटे थे , लेकिन Birthday मनाने से पहले ही उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
चंडीगढ़ में एक महिला टीचर ने अपने Birthday वाले दिन ही मौत को अपने गले लगा लिया। सेक्टर-25 में रहने वाली शिक्षिका ने फंदा लगाकर ख़ुदकुशी करली । मृतका की पहचान 24 साल की नेहा के रूप में हुई। नेहा ने बीएससी की पढ़ाई कर रखी थी और एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। नेहा के दो भाई हैं। नेहा की अभी शादी भी नहीं हुई थी। हालांकि उसका रिश्ता तय हो गया था और उसका मंगेतर जीरकपुर में रहता है। नेहा ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। सेक्टर 11 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को नेहा का जन्मदिन था। नेहा के परिजन शॉपिंग करने के लिए बाजार गए हुए थे। जब वापस लौटे तो नेहा ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोडना पड़ा तो देखा नेहा पंखे से लटक रही है। परिजनों ने नेहा को तुरंत फंदे से उतारा और सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आखिरी बार मंगेतर के साथ हुई थी बात
नेहा की आखिरी बार जीरकपुर निवासी मंगेतर से बात हुई थी। पूछताछ के दौरान मंगेतर ने बताया कि रात 12 बजे उसने नेहा को जन्मदिन की बधाई दी। उसकी मां ने भी Birthday विश किया। उनका करीब डेढ़ साल पहले रिश्ता हुआ था। अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई थी। नेहा का मंगेतर अपनी मां के साथ जीरकपुर में फास्ट फूड का काम करता है।
मंगेतर से बात करने की जिद कर रही थी नेहा
मंगेतर ने बताया कि उसकी शनिवार दिन में नेहा से बात हुई थी। नेहा उससे बात करने की जिद कर रही थी। इस पर उसने कहा कि वह दुकान पर जा रहा है, काम खत्म करने के बाद बात करेगा। इस दौरान मंगेतर ने फोन काट दिया। नेहा का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
The post Birthday वाले दिन शिक्षिका ने लगाया फांसी का फंदा ,मंगेतर से हुई थी अंतिम बार बात। जानें क्या है पूरा मामला ? first appeared on Earlynews24.