रोज-रोज के गृह कलेश से है परेशान तो करें ये उपाय Dharm Tips

  11 Jul 2020
रोज-रोज के गृह कलेश से है परेशान तो करें ये उपाय Dharm Tips

रोज-रोज के गृह कलेश से है परेशान तो करें ये उपाय Dharm Tips

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका सुखी संसार हो परिवार के सदस्यों के मध्य प्रेम और सहयोग का भाव हो, परिवार में आपस में लोग एक दूसरे का ख्याल रखे, बड़ो को सम्मान और छोटो को भरपूर प्यार मिले। जिस घर के सदस्यों के मध्य प्रेम रहता है वह घर स्वर्ग के समान होता है उस घर पर देवताओं की कृपा रहती है, शुभ कार्य संपन्न होते रहते है, वहाँ के लोग संस्कारी होते है उस घर के लोग जीवन में बहुत आगे बढ़ते है समाज में उस वंश का नाम रौशन करते है। दुनिया में परिवार से बढ़कर कोई सुख नहीं है। माता-पिता, भाई-बहन आदि रिश्तों से सजा परिवार एक गुलदस्ते की तरह होता है। इन रिश्तों में गलतफहमी व मनमुटाव होने से पूरे परिवार की शांति भंग हो जाती है और इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। ऐसी स्थिति में रोज-रोज के विवादों से गृह क्लेश होने लगता है। अगर आप भी घर-परिवार में ऐसी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं गृह क्लेश निवारण के उपाय। गृह कलेश

* घर से कलह दूर रखने के लिए,प्रेम और सौहार्दय बनाए रखने के लिये घर में रोज या सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोछा अवश्य लगवाये। इससे घर में शान्ति का वातावरण बनता है। गृह कलेश

* अगर आपका दाम्पत्य जीवन अशांत है तो आप रात्री में शयन करते समय पत्नी अपने पलंग पर देशी कपूर तथा पति के पलंग पर कामिया सिन्दूर रखें। प्रातः सूर्योदय के समय पति देशी कपूर को जला दें और पत्नी सिन्दूर को भवन में छिटका दें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में कलह समाप्त हो जाती है।

* गेंहूँ चक्की पर पिसने जाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें तथा केवल सोमवार एवं शनिवार को ही गेंहूँ पिसवाऐं।

* प्रतिदिन सुबह में स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर मंदिर या घर पर शिवलिंग के सामने बैठकर शिव उपासना करें। आप ‘ऊँ नम: सम्भवाय च मयो भवाय च नम:। शंकराय च नम: शिवाय च शिवतराय च:।।’ मंत्र का 108 बार उच्चारण कर सकते हैं। इसके बाद आप शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। ऐसा नियमित करने से पति -पत्नी के वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है।

* रसोईघर अगर दक्षिण-पूर्व में और बैडरूम दक्षिण-पश्चिम में बच्चों का बैडरूम उत्तर-पश्चिम में और शौचालय आदि दक्षिण में नहीं हैं तो यह घर में लड़ाई झगड़े का कारण बनता है।

* यदि परिवार के सदस्यों में आये दिन झगड़े होते हों, परिवार में कलह हो तो परिवार का मुखिया रात्रि को अपने पलंग के नीचे एक लोटा जल रख दे और रविवार को छोड़कर सुबह स्नान, घर की पूजा के बाद “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:” मन्त्र का जाप करते हुए वह जल पीपल को चढ़ायें। इससे परिवार में कलह दूर होती है, घर में प्रेम और शान्ति का वातावरण बनता है। गृह कलेश

आप चाहते है की आप का प्यार आप को मिले तो करें ये उपाय Love Marriage Upay

या फिर स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली से अपना काम 3 दिन के अंदर 100% गारंटी से साथ करवाएं

लव मैरिज, फॅमिली, करियर, बिज़नेस, लव बैक, दुश्मन और जादू टोने का वशीकरण

घर क्लेश होना,पति पत्नी में अनबन सौतन व दुश्मन से छुटकारा।
वशीकरण करना या तोड़नाआपका खोया हुआ प्यार वापस पाएं आपकी शादी के लिए अपने या अपने प्रेमी-प्रेमिका के घर वालों को मनाना।व्यापारिक समस्या बीमारी में दवा नहीं लगना या ऊपरी बाधा का हो जाना। .विदेश यात्रा में रुकावट आना, शादी में रुकावट आना बना बनाया काम बिगड़ जाना, रूठे प्यार को मनाना नौकरी में तरक्की ना होना

से समाधान पाने के लिए
अभी कॉल करे |
स्पेशलिस्ट: मिया रहमत अली
मोबाइल नंबर:
+91-7526904438,
+91 98417 18786,

Horoscope, Numerology, kundli, predictions, Horoscope Report, future, Readings from Astro, Astrology Beliefs, History and Beliefs, traditions, science, Superstition, Astro TV, क्लेश, कलह क्लेश, वास्तुशास्त्र, गृह शांति के उपाय, कलह से मुक्ति, कलह के कारण, गृह शांति, गृह कलह, घर में शांति, घर में सुख शांति के टोटके, गृह क्लेश निवारण, सुख शांती समाधान, पति पत्नी के बीच झगड़े टोटके,  कलह, क्लेश, वातावरण, नरक, वैचारिक, मतभेद, पति, पत्नी, समाधान, हनुमान, हनुमानजी का दौरा राम कथा, हनुमानजी के 4 चमत्कारिक टोटके, हनुमानजी की 7 तस्वीरें बनाएंगी बिगड़े काम, हनुमान जी भजन, हनुमानजी की पूजा, हनुमान जी के टोटके, हनुमान जी की पत्नी का नाम, हनुमान जी के बारह नाम, हनुमान जी के मंत्र, हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय,

  , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold