TikTok को सीधे टक्कर देने वाली चिंगारी ऐप ‘Chingari App’ Chingari for Android,
भारतीय सोशल App ‘चिंगारी’ (Chingari) ने कदम रखते ही तहलका मचा दिया है. चीनी App टिकटॉक (TikTok) को सीधे टक्कर देने वाले ‘Chingari’ को महज 72 घंटे के भीतर 5 लाख डाउनलोड किया जा चुका है. Chingari के डेवलपर्स ने ऐसा दावा किया है. चिंगारी App के डेवलपर्स ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में यूजर्स भारत में डेवलप App को अपना रहे हैं. Appधीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रहा है. बता दें, लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के संघर्ष के बाद देशभर में चीनी एप और उत्पादों का बहिष्कार जारी है. गलवान घाटी के संघर्ष में पिछले सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए.
Chingari
नंदी के कान में कहने से पूरी हो जाती है मनोकामना Ajab Gajab
डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले 72 घंटों में हमारी App के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए. Chingari का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है.’’ उन्होंने दावा किया कि Google play store पर Chingari की मांग सबसे ऊपर बनी हुई है. यह मित्रो App से आगे पहले ही निकल चुका है. मित्रो भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो App का भारतीय संस्करण है.
10 जून को डेवलपर्स ने कहा था कि App के 1 लाख से ज्यादा यूजर हो गए हैं और सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. एक ताजा बयान में नायक ने कहा कि कस्टमर्स का रिस्पांस काफी शानदार है. अब यह कहा जा रहा है कि भारतीयों के पास अब अपना और टिकटॉक का विकल्प मौजूदा है. हमें अपने App पर उम्मीद से अधिक ट्रैफिक आ रहा है. आडियो और वीडियो आधारित फ्री सोशल प्लेटफॉर्म को 2019 में दो लोगों ने विकसित किया गया था. अब उनका लक्ष्य लाखों यूजर्स को अपने साथ जोड़ना है.
नए मानक बना रहा Chingari
नायक ने बताया कि Chingari एक नया बेंचमार्क बना रहा है. कई निवेशक इसमें निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं. अच्छे निवेशक हासिल करने को लेकर हमारी अहम बातचीत चल रही है. जिससे कि हम बिलकुल फ्री सोशल प्लेटफार्म को और बड़ा कर सके. चिंगारी कई भाषाओं में उपलब्ध है. इसके जरिए यूजरर वीडियो डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ चैट, नए लोगों के साथ जुड़ने , कांटेंश साझा कर सकते हैं. Chingari यूजर्स को क्रिएटिविटी का पर्याप्त मौका मिलता है. वो अपने वीडियो, आडियो, जीआईएफ स्टिकर और फोटो की क्रिएटिविटी को साझा कर सकते हैं.