NEW YEAR पार्टी में सबसे अलग लुक के लिए ऐसे करें मेकअप beauty makeup tips
NEW YEAR : beauty makeup tips नया साल आने को है और सभी अभी से पार्टी की तैयारी में लग गए हैं. खासकर ऐसे में लड़कियां अपने ड्रेस तैयार करती हैं और मेकअप (Makeup) का पूरा ध्यान रखती हैं. पार्टी में वो सबसे अलग दिखे इस बात के लिए हर तरह की कोशिश करती हैं. इसी के चलते हम आपको बता दें कि डे और नाईट पार्टी दोनों के लिए मेकअप टिप्स Makeup tips अलग-अलग होते हैं. जिनका आपको ध्यान रखकर ही मेकअप करना होता हैं. अगर मेकअप सही तरीके और मौके के हिसाब से ना हो तो आपका पूरा लुक खराब नजर आता हैं. ऐसे ही हम आपको कुछ नाईट पार्टी के टिप्स दे रहे हैं जिससे आपका Makeup मेकअप परफेक्ट बन जायेगा. beauty makeup tips NEW YEAR
शादी में बार बार पार्लर नहीं जा सकती तो घर में करें कुछ Tips beauty
NEW YEAR : beauty makeup tips
मॉइश्चराइजर: अगर आप नाईट पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर के साथ हाईलाइटर मिलाकर इस्तेमाल करें.
ब्लश: खूबसूरत लुक देने में परफेक्ट शेड वाला ब्लश काफी मददगार होता हैं. यह आपके चीकबोन्स को उभारने में सहायता करता हैं. आप नाईट पार्टी में परफेक्ट शेड वाले ब्लश का इस्तेमाल करें.
फाउंडेशन और कंसीलर: नाईट पार्टी के दौरान आप कोई अच्छा फाउंडेशन और कंसीलर का ही इस्तेमाल करें. इससे आपको चेहरे के दाग-धब्बे और डार्क सर्कल्स को छुपाने में मदद मिलती है.
हाईलाइटर: आप अपनी आंखों के मेकअप के लिए हाईलाइटर एक इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी आंखें स्मोकी और परफेक्ट नजर आएगी.
basic makeup tips and tricks,
beautiful makeup face,
makeup tips and tricks for a natural look,
makeup tips youtube,
beauty makeup tips in hindi,
makeup kit,
beautiful makeup step by step,
makeup tips foundation,