यह मास्क लगाएं और चेहरे को बनाएं चमकदार How to make face shiny
How to make face shiny : घर में भी आप ब्यूटी प्रोडक्ट बना सकती हैं. बाहर खर्च नहीं करना है तो इन तरीकों से आप घर में भी प्रोडक्ट बना सकते हैं. इसी के लिए हम आज आपको बताएँगे कि आप घर पर ही पील ऑफ़ मास्क कैसे बना सकते है. यह आपके चेहरे को सुंदर बनता है How to make face shiny और धुल मिट्टी जैसी चीज़ें चेहरे से बाहर कर देता है. यह मास्क आपके चेहरे पर कभी ब्लैकहेड्स और मुंहासे नहीं होंगे तथा चेहरा हमेशा चमकदार बना रहेगा. आइये जानते हैं कि इसे घर पर कैसे तैयार किया जाता है.
हर समस्या दूर होगी हेयर स्पा से
How to make face shiny
सामग्री:
अंडे का सफेद भाग- 1
ताजा नींबू का रस- 1 चम्मच
How to make face shiny
विधि : कच्चे अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में निकाल कर उसमें ताजा नींबू डालें. इस मिश्रण को लगभग 5 मिलाती रहें. अब ब्रश की सहायता से इस घोल को चेहरे पर लगाएं. उसके बाद अपने चेहरे को एक टिशू पेपर से ढंक दें. फिर मास्क को 20 मिनट या फिर अधिक समय के लिये ऐसे ही छोड़ दें. यह मास्क लगाएं और चेहरे को बनाएं चमकदार
एक बार जब यह सूख जाए तो टिशू पेपर को चेहरे से निकाल लें. उसके बाद चेहरे को पानी से धो कर साफ कर लें. इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 या 3 बार जरुर करें, जिससे चेहरे से गंदगी निकल जाए और पोर्स साफ हो जाएं