72 का दुल्हा और 22 की दुल्हन, पहले की शादी और अब पहुंचे पुलिस स्टेशन

जम्मू: जम्मू के राजौरी उपजिला सुंदरबनी के तहत आने वाले गाँव योगी नाला के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति(मोहर सिंह) ने  22 वर्षीय(पुष्पा देवी) विधवा महिला से शादी रचाई, दोनों की शादी की चर्चे सुंदरबनी में आम हो गए हैं। लेकिन विडंबना की बात यह है कि शादी के एक महीने बाद रिसेपशन पार्टी रखी गई और पार्टी होने के 24 घंटे के भीतर ही घरेलू हिंसा के चलते बात पुलिस थाने में पहुंच गई है। इतना ही नहीं अब महिला पक्ष की ओर से तलाक की मांग की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय मोहर सिंह की पत्नी का कुछ वर्ष पहले निधन होने के बाद उनके मन में दूसरी शादी रचाने का विचार आया। जिसके बाद पास के गांव गंगाली रियासी की एक महिला से शादी का प्रस्ताव रखा। शादी पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से की गई । एक महीने बाद मंगलवार को अपने ही घर में शादी की रिसेपशन भी रखी । इस शादी की सोशल मीडिया में भी खूब चर्चा हैं। अगले ही दिन बुधवार की सुबह को ही पति पत्नी मोहर सिंह और पुष्पा देवी के बीच कहासुनी हो गई । वही मौके पर ही मौजूद महिला पक्ष के लोगों और मोहर सिंह के बीच काफी कहासुनी और मारपीट तक की नौबत पहुंच गई। मायके पक्ष वालों ने महिला को साथ ले जाने की बात कही मामला पुलिस के पास गया । दिन भर पुलिस थाने में चर्चा चलती रही । वही गांव के पूर्व सरपंच ठाकुर शमशेर सिंह द्वारा एक पंचायत नामा तैयार किया गया जिसके आधार पर पुलिस महिला के बयान कोर्ट में वीरवार को दर्ज करवाए।

सोशल मीडिया में शादी की विडियो चर्चा में आने से 72 वर्षीय व्यक्ति(मोहर सिंह) अब चुनाव लड़ने का भी तह कर चुके है। उसने कहा कि आने वाले समय में चुनाव लडूंगा और किसी से कोई पैसा नहीं लूंगा। मैं विधवा महिलाओं की रक्षा करुंगा और अगर मुझे चुन लिया गया तो मे राशन फ्री करुंगा।

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold