27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच में होने वाली 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है। पिछले बार की तुलना में इस बार ये रिजल्ट काफी लेट आया है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही टॉप किया है।
Haryana में 12वीं प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के नतीजों का आज ऐलान हो गया है। Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिणाम के अनुसार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में टोटल 85.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। साथ ही 10 वीं कक्षा के रिजल्ट 15 मई को जारी किए जाने की भी घोषणा की है।

Haryana बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार, छात्रों को हर विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। यह नियम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स – तीनों स्ट्रीम्स पर लागू होता है। पिछले वर्ष Haryana बोर्ड ने 12वीं का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया था। उस समय कुल 2,13,504 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, और कुल पास प्रतिशत 85.31% रहा था। हमेशा की तरह इस बार भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां लड़कियों का रिजल्ट 88.14% रहा।
The post 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, Haryana में 85.66% छात्रों ने पास की परीक्षा। first appeared on Earlynews24.