हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अनुसूचित जाति के वंचित (DSC) और अन्य (OSC) वर्ग के उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने ग्रुप-डी भर्ती प्रक्रिया में शामिल ऐसे अभ्यर्थियों, जो चयनित नहीं हो सके थे, उनके लिए नया प्रमाण पत्र अपलोड करने का अवसर दिया है।
इसके लिए आयोग ने पोर्टल आज, 13 मई से खोल दिया है, जो 16 मई तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने अद्यतन प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं।
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मांगे सुझाव
इसके अलावा आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से दो दिन पहले ही एक और सूचना अपडेट की थी, जिसमें कहा गया था हाल ही में जारी हुए जेबीटी मेवात की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट से संबंधित यदि किसी भी अभ्यर्थी का कोई सुझाव हो, तो वो इस गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना सुझाव हमें दे सकते हैं।

सरकार HSSC से मांग चुकी 4246 पदों की लिस्ट
हरियाणा सरकार ने HSSC को ग्रुप सी के बचे हुए 1261 पदों को विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। अब इन पदों का भर्ती विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। अब इन पदों का भर्ती विज्ञापन CET 2025 के बाद निकाला जाएगा।
राहत की बात यह है कि जो अभ्यर्थी पहले के विज्ञापन में योग्य थे, वह CET के बाद निकाले जाने वाले नए विज्ञापन के लिए भी योग्य माने जाएंगे।
सरकार की परमिशन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन पदों का विज्ञापन वापस लेने के का नोटिस जारी कर सकता है। इससे पहले सरकार की तरफ से आयोग को ग्रुप डी के 4246 पदों की लिस्ट भेजी है, इन पदों के चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयोग से लिस्ट मांग चुकी है।
The post हरियाणा ग्रुप-D भर्ती: वंचित DSC और OSC उम्मीदवारों के लिए HSSC ने खोला पोर्टल, 16 मई तक जमा करें नया प्रमाण पत्र। first appeared on Earlynews24.