हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब उन्हें मिलने वाला सीनियर सिटिजन कार्ड अपग्रेड होकर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के रूप में दिया जाएगा। इस नए सिस्टम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार्ड तैयार होकर संबंधित रोडवेज दफ्तर में भेजा जाएगा। कार्ड के पहुँचने की जानकारी लाभार्थी को उनके मोबाइल पर मैसेज के ज़रिए दी जाएगी। एक बार NCMC कार्ड बन जाने के बाद, बुजुर्ग इस एक कार्ड का इस्तेमाल बस यात्रा समेत कई अन्य सुविधाओं के लिए भी कर सकेंगे।

एनडीएमसी: एक देश, एक कार्ड की पहल
दरअसल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) एक ऐसा इंटरऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है, जिसे पूरे देश में यात्रा, खुदरा खरीदारी और टोल भुगतान जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार्ड भारत सरकार की ‘वन नेशन वन कार्ड’ पहल के अंतर्गत लॉन्च किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल और केशलैस लेनदेन को बढ़ावा देना है।
अभी तक सोनीपत रोडवेज विभाग वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य प्रिंटेड कार्ड जारी करता था, लेकिन अब मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, सभी मौजूदा और नए सीनियर सिटिजन कार्ड को NCMC कार्ड में अपडेट किया जाएगा।
जिले में 6 हजार से अधिक सीनियर सिटिजन कार्ड होंगे अपडेट
सोनीपत जिले में सोनीपत और गोहाना में दो प्रमुख बस डिपो संचालित हैं। इन डिपो से प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न मार्गों पर यात्रा करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। वर्तमान में, रोडवेज विभाग द्वारा जिले में 6 हजार से अधिक सीनियर सिटिजन कार्ड जारी किए गए हैं। अब इन सभी कार्ड धारकों के कार्ड को नए NCMC प्रारूप में बदला जाएगा। इसके साथ ही, नए आवेदकों को शुरुआत से ही NCMC कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

हैप्पी कार्ड को भी करा सकते हैं सीनियर सिटिजन कार्ड में अपडेट
रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को एक और सुविधा दी है। यदि किसी बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहले से हैप्पी कार्ड मौजूद है और उन्होंने अपने सालाना 1000 किलोमीटर के मुफ्त यात्रा का लाभ उठा लिया है, तो वे अपने हैप्पी कार्ड को ही सीनियर सिटिजन कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं।
सीनियर सिटिजन कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। हालांकि, NCMC कार्ड में बदलने के बाद, इस कार्ड को रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा। कार्ड में पैसे होने पर ही वरिष्ठ नागरिक किराए में छूट का फायदा उठा सकेंगे।
एनसीएमसी कार्ड के अनेक फायदे
- यह एक संपर्क रहित कार्ड है, जो EMV चिप तकनीक पर आधारित है, जिससे केशलैस भुगतान सुरक्षित और आसान हो जाता है।
- इस कार्ड का उपयोग मेट्रो, बस, लोकल ट्रेन, टोल प्लाजा, पार्किंग शुल्क और विभिन्न खुदरा दुकानों पर भुगतान के लिए किया जा सकता है।
- NCMC कार्ड में एक अंतर्निहित (underlying) वॉलेट सुविधा भी मिलती है, जिसमें उपयोगकर्ता पैसे जमा कर सकते हैं और फिर सार्वजनिक परिवहन या अन्य सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं।
अधिकारी का बयान
सोनीपत बस डिपो के एस.एस., सुरेन्द्र ने बताया कि पहले रोडवेज विभाग सामान्य तरीके से सीनियर सिटिजन कार्ड बनाता था, लेकिन अब इसे अपडेट करके NCMC कार्ड में बदला जाएगा। सोनीपत बस डिपो से लगभग 6 हजार सीनियर सिटिजन कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
The post हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगा स्मार्ट NCMC कार्ड: बस यात्रा से टोल भुगतान तक एक ही कार्ड से होंगे सारे काम। first appeared on Earlynews24.