उत्तरप्रदेश। स्टेप फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, माझीपुर ने अपने प्रमोटरों के माध्यम से लोगों से संपर्क किया और उन्हें जैविक खाद के व्यापार में निवेश करने के लिए राजी कर लिया। SP क्राइम, प्रशांत कुमार की जांच के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सहारनपुर की एक कंपनी ने वर्मी कंपोस्ट प्लांट लगाने के नाम पर 24 लोगों से लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी की। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद SP क्राइम ने मामले की जांच की और इसके परिणामस्वरूप थाना सिविल लाइन में स्टेप फार्मिंग इंडिया के एमडी हाजी इकराम समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इंदिरा कालोनी निवासी राजकुमार समेत अन्य पीड़ितों का कहना है कि स्टेप फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, माझीपुर, पोस्ट संसारपुर सहारनपुर के एमडी हाजी इकराम ने अपनी दो अन्य कंपनियों स्टेप्स फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड और एसएफ आर्गेनिक के साथ एक साल पहले मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रमोटर्स, जुनेद अंसारी (ढंढेरा, रुड़की) और खालिद अंसारी (गंगोह के मोहल्ला टाकान) ने लोगों को जैविक भारत मिशन के अंतर्गत व्यापार का मौका देने की जानकारी दी थी।
कंपनी ने बताया था कि यह जैविक भारत मिशन के तहत वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद) तैयार करती है और किसानों की जमीन पर खाद बनाने का प्लांट लगाती है। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है या जिनका बजट कम है, उनके लिए कंपनी अपनी जमीन पर वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की सुविधा देती है। इसके अलावा, कंपनी किसानों को खाद बनाने का प्रशिक्षण भी देती है।
कंपनी ने दावा किया था कि वह अलग-अलग शहरों में आर्गेनिक प्रोडक्ट्स के स्टोर खोलेगी। कंपनी ने यह भी बताया था कि यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये निवेश करता है, तो कंपनी उसे हर महीने भुगतान करेगी। इन वादों के बाद लोगों ने अपनी बचत और परिचितों का पैसा जमा कर दिया। लेकिन बाद में यह कंपनी वर्मी कंपोस्ट प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने लगी।
SP क्राइम प्रशांत कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन ठगी के बाद आरोपी फरार हैं। SP सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि इस धोखाधड़ी में 24 लोग शामिल हैं और पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।
The post स्टेप फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ठगी, SP क्राइम की जांच में मुकदमा दर्ज। first appeared on Earlynews24.