हरियाणा। अटल कैंटीन में खाना ₹10 का मिलता है। इन कैंटीन का संचालन सेल्फ हेल्फ ग्रुप और मार्केट कमेटी की ओर से किया जाता है।
Haryana सरकार ने 15 अगस्त तक 200 नहीं अटल कैंटीन खोलने का लक्ष्य किया है। इसके साथ ही सरकार अब एचएसआईडीसी के सेक्टरों में अटल कैंटीन खोलेगी। इन सेक्टर में अभी तक अटल कैंटीन नहीं है। कैंटीन खुलने से इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले कर्मचारी व मजदूरों को सस्ते रेट पर भरपेट खाना मिल सकेगा।

अटल कैंटीन में मात्र ₹10 में भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जिसका संचालन सेल्फ हेल्प ग्रुप और मार्केट कमेटी द्वारा किया जाता है। गौरतलब है कि Haryana स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (एचएसएएम) बोर्ड ने निकाय चुनाव से पहले 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन स्थापित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, आचार संहिता लागू होने के कारण एचएसएएम को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा।
The post सस्ते में भरपेट भोजन: Haryana में 15 अगस्त तक खुलेंगी 200 अटल कैंटीन। first appeared on Earlynews24.