यूपी में जल्द ही कई नए हाइवे निर्माण किए जायेंगे। इस शुभ कार्य के लिए सवा लाख करोड़ रुपए आवंटित हो गए हैं। इसके अलावा 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में 1.25 लाख करोड़ रुपये से नए हाइवे निर्माण और विकास कार्य कराए जाएंगे।
गडकरी ने शुक्रवार को लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 1028 करोड़ रुपये से मुंशी पुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को लेकर सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दे रही है।
यूपी में 1.25 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिनसे हाइवे निर्माण एवं विकास कार्य कराए जाएंगे। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में अब तक 3.5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। अगले कुछ वर्षों में इसे 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
लखनऊ को AI सिटी के रूप में विकसित कर रहे : योगी
सीएम योगी ने कहा की सरकार लखनऊ को न केवल एयरो सिटी, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिटी के रूप में भी विकसित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हो रहा है इसके अलावा यूपी के प्रत्येक नागरिक को सार्वजनिक सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
The post यूपी प्रदेश में बिछेगा नए हाइवे का जाल, लखनऊ को AI सिटी के रूप में विकसित कर रहे योगी। first appeared on Earlynews24.