उतर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें CM मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह सीखना चाहिए कि स्नान कैसे किया जाए।
सपा प्रमुख ने वाराणसी में CM योगी पर तंज कसते हुए कहा कि भविष्य में हमें कपड़े पहनकर स्नान करना होगा, और हमें मुख्यमंत्री से यह सीखना चाहिए कि कपड़े पहनकर स्नान कैसे करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार “विकसित भारत” बनाने की बात करती है और बनारस को क्योटो बनाने का वादा करती है, उसे इस पर विचार करना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की तैयारियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि यदि सरकार ने 100 करोड़ की सही तैयारी की होती, तो लोगों को इतनी असुविधा नहीं होती और कई जानें न जातीं। उन्होंने यह भी कहा कि 60 करोड़ के आंकड़े के बाद भी जिनकी जान गई, उनके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
अखिलेश ने अमेरिका और वक्फ के मुद्दे पर भी अपनी राय दी। अमेरिका में अवैध प्रवासियों से संबंधित मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका से व्यापार लाना चाहिए और हमारे लोगों के लिए खुशहाली सुनिश्चित करनी चाहिए, न कि अपना बाजार उन्हें दे देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पिछली बार सोने के साथ अमेरिका जाने का हवाला देते हुए कहा कि इस बार कम से कम हीरे के साथ जाना चाहिए था। अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर हमारे नागरिक कानून तोड़कर अमेरिका गए हैं, तो यह सरकार की नाकामी है, क्योंकि इस सरकार में दलाल पैसे लेकर लोगों को भेज रहे हैं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोग रोजगार के अभाव में भारत छोड़ रहे हैं, और इस प्रक्रिया में गुजरात के लोग प्रमुख होंगे। अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि हमें इतना मजबूत होना चाहिए कि कोई हमारे नागरिकों को बेड़ियों में जकड़कर न भेजे।
The post महाकुंभ में CM योगी के कदमों की अखिलेश यादव ने की सराहना , कहा- हमें उनसे सीखने की जरूरत है first appeared on Earlynews24.