पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है ।प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, और साथ ही शीतलहर के साथ Baarish हो रही है मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर 19 फरवरी से पंजाब में भी दिखने लगेगा। 19 से 20 फरवरी को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की Baarish होने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 1 जनवरी 2025 से लेकर कल तक 73 फीसदी कम Baarish हुई है। पंजाब में डेढ़ महीने में 33 मिमी Baarish होती है, लेकिन राज्य में अब तक केवल 8.8 मिमी Baarish हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम करवट ले सकता है और फिर से सर्दी शुरू हो सकती है । इसके अलावा कोहरा छाने का आसार भी मौसम विभाग के द्वारा जाहिर किया गया है। Baarish और ओलावृष्टि भी फसलों के लिए चिंता का विषय हो सकती है। वही हरियाणा में शनिवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन रविवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की Baarish हो सकती है। अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी।
The post पंजाब में एक बार फिर मौसम ने ली करवट , मौसम विभाग के अनुसार Baarish के आसार। first appeared on Earlynews24.