पंजाब और चंडीगढ़ पर हमले के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट: पंचकूला में दो दिन स्कूल बंद, पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ की छुट्टियां रद्द, CM सैनी के सभी कार्यक्रम स्थगित।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पंजाब और चंडीगढ़ के 8 शहरों पर रॉकेट दागे। हालांकि इंडियन आर्मी ने उन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। इसके बाद हरियाणा में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंचकूला में 2 दिन के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

CM नायब सैनी ने स्थिति की निगरानी के लिए अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा डॉक्टरों समेत सेहत विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए इमरजेंसी में 25% बैड रिजर्व रखवा लिए गए हैं।

इसके अलावा इमरजेंसी के बारे में सूचना देने के लिए 48 घंटे में प्रदेश के सभी साढ़े 7 हजार गांवों में सायरन लगाने को कहा गया है। इसके लिए 48 घंटे का टाइम दिया गया है।

उधर, हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। एयरपोर्ट के अंदर विजिटर्स और पैसेंजर की एंट्री नहीं हो पाएगी।

इससे पहले कल (7 मई) को हरियाणा में युद्ध के हालात से निपटने की तैयारियां परखी गईं थीं। पहले मॉक ड्रिल, फिर ब्लैकआउट किया गया था।

हेल्थ विभाग में छुट्‌टियां रद्द होने को लेकर जारी ऑर्डर…

इमरजेंसी छुट्‌टी के लिए सीनियर अधिकारी की मंजूरी अनिवार्य

इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसको लेकर 8 मई को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की ओर से सभी चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में लिखा- आपके अधीन आने वाले अधिकारी व कर्मचारी बिना मंजूरी के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं और न ही अवकाश पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार का आदेश आगामी आदेशों तक मंजूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी को इमरजेंसी में अवकाश लेना है तो महानिदेशक की मंजूरी के बिना नहीं दिया जाएगा

कोविड-19 महामारी जैसी तैयारियां

गुरुग्राम की CMO डॉ. अलका सिंह ने बताया कि यह कदम कोविड-19 महामारी के दौरान की गई तैयारियों की तर्ज पर उठाया गया है। उस समय स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई की थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

IMA ने जिला लेवल पर कमेटियां बनाई

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल डिजास्टर कमेटी के सदस्य डॉ. अजय महाजन ने बताया कि हरियाणा में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए हर जिलें में 5 से 10 डॉक्टरों की एक कमेटी बना दी गई है जो जरूरत पड़ने पर प्रशासन के साथ कॉर्डिनेशन करेगी। इसको लेकर आज शाम को 4 बजे डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की एक बैठक भी है। बैठक में तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। प्राइवेट अस्पताल व डॉक्टर संकट के समय सरकार के साथ हैं, जैसी भी स्थिति होगी प्राइवेट अस्पताल पूरी क्षमता के साथ सहयोग करेंगे।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के लिए जारी निर्देश…

छुट्टी कैंसिल: जरूरी व्यक्तिगत आपातकाल के मामलों को छोड़कर अगले आदेश तक कोई छुट्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी मंजूर छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

वर्दी: विभाग की गरिमा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी कर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी और उचित वर्दी पहननी है।

अनुशासन: सभी अग्निशमन केंद्रों पर सख्त अनुशासन बनाए रखा जाना चाहिए और फील्ड ऑपरेशन के दौरान किसी भी लापरवाही या अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया जाएगा।

सतर्कता और तैयारी: सभी अधिकारियों और कर्मियों को किसी भी आग या आपातकालीन स्थिति का तुरंत जवाब देने के लिए सतर्क, सजग और पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।

जन जागरूकता: असंबंधित अधिकार क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करें। जिसमें आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थानों को शामिल किया जाए। लोगों को आग की घटनाओं के मामले में सावधानियों और आपातकालीन कार्यों के बारे में जागरूक किया जाए।

उपकरण और वाहन की तैयारी: सुनिश्चित करें कि सभी अग्निशमन उपकरण, औजार, सुरक्षात्मक गियर और अग्निशमन वाहन अच्छी कार्यशील स्थिति में हैं। नियमित निरीक्षण और किसी भी दोष का तत्काल सुधार बिना किसी देरी के किया जाना चाहिए।

एयरपोर्ट डायरेक्टर बोले- फ्लाइट संचालन का फैसला DGCA करेगा

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रशांत फुलमरे का कहना है कि हिसार एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन आगे होना है या नहीं इस पर फैसला नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) करेगा। अभी इस संबंध में कोई आदेश नहीं आए हैं। कल संभवत हिसार से अयोध्या और दिल्ली की फ्लाइट्स हैं, इसलिए कल तक स्थिति क्लियर हो जाएगी।

एयरफोर्स कर चुकी है अभ्यास

3 महीने पहले हिसार एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना रिहर्सल कर चुकी है। यह रिहर्सल 5 फरवरी से 7 फरवरी तक हुई थी। सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के पायलटों ने 3 दिन तक 2 सुखोई विमानों के जरिए ट्रेनिंग यहां की थी और हिसार एयरपोर्ट के रनवे की क्षमता को परखा था।

इसके बाद पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी थी। हिसार शहर में बना रनवे काफी अहम माना जा रहा है। इससे सिरसा और अंबाला के बेस के साथ-साथ वायुसेना को भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली भी हिसार से काफी नजदीक है। पंजाब से हिसार की दूरी भी काफी कम होगी। इस रनवे का इमरजेंसी में इस्तेमाल हो सकेगा।

करीब तीन महीने पहले भारतीय वायुसेना ने हिसार एयरपोर्ट पर अभ्यास किया था। यह रिहर्सल 5 से 7 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के पायलटों ने तीन दिनों तक दो सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान अभ्यास किया और रनवे की क्षमता का परीक्षण किया।

अभ्यास के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी। हिसार में स्थित यह रनवे रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। इससे सिरसा और अंबाला एयरबेस के साथ वायुसेना की ऑपरेशनल क्षमता को और मजबूती मिलेगी। साथ ही, दिल्ली और पंजाब की नजदीकी इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है। जरूरत पड़ने पर इस रनवे का इस्तेमाल आपातकालीन स्थितियों में भी किया जा सकेगा।

The post पंजाब और चंडीगढ़ पर हमले के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट: पंचकूला में दो दिन स्कूल बंद, पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ की छुट्टियां रद्द, CM सैनी के सभी कार्यक्रम स्थगित। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold