दो डबल डेकर Bus आपस में भिड़ जाने के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गई। सुचना के मुताबिक ये बस महाकुंभ से दिल्ली की और आ रही थी। लेकिन बिच में ही मथुरा के राया में हादसा हो गया।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस पर खड़ी डबल डेकर Bus में पीछे से डबल डेकर Bus ने टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई। सूचना मिलने पर ]पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 103 पर डबल डेकर Bus खड़ी हुई थी। Bus के ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।
पीछे से आई डबल डेकर Bus के चालक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में उत्तर नगर निवासी 70 वर्षीय परमानंद जोशी समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बस प्रयागराज से कुंभ स्नान कराकर नोएडा लौट रही थी।
The post दो डबल डेकर Bus के आपस में भिड़ने से दो लोगों की मौत ,15 लोग घायल। first appeared on Earlynews24.