पंजाब के CM सरदार भगवंत मान के बुधवार के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जालंधर और नवांशहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनज़र स्थगित कर दिया गया है।
जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र के लखनपाल गांव में आज शाम लगभग चार बजे एक जनसभा आयोजित की जानी थी। हालांकि, राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
बुधवार रात को जालंधर में सेना द्वारा एक घंटे की ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की जाएगी। यह अभ्यास हाल ही में पाकिस्तान में भारत द्वारा किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों के बाद सुरक्षा तैयारियों के तहत किया जा रहा है। इस मॉक ड्रिल के दौरान सेना और रक्षा बलों की टीमें नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करेंगी।

मंगलवार को कैंटोनमेंट एरिया में हुआ था मॉकड्रिल
बता दें कि इससे पहले जालंधर में कल यानी मंगलवार को कैंटोनमेंट एरिया में सेना द्वारा ब्लैकआउट मॉकड्रिल की गई थी। जिसमें रात करीब 8 बजे से लेकर 9 बजे तक एरिया में सेना ने ये मॉकड्रिल किया था। रात करीब सवा 8 बजे पूरे कैंटोनमेंट एरिया को ब्लैकआउट कर दिया गया था और एरिया में सायरन बजने शुरू हो गए थे। पूरा एरिया करीब एक घंटे के लिए ब्लैकआउट रहा और रात करीब 9 बजे दोबारा बिजली चालू कर दी गई।
सेना के विमान शहर की ऊपर से करेंगे निगरानी
बता दें कि इससे पहले आज यानी मंगलवार को सेना के अधिकारियों द्वारा बाजारों में माइक के साथ अनाउंसमेंट किया गया था कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एरिया में देखा जाए तो तुरंत उसके बारे में सूचना पुलिस को दी जाए। ब्लैकआउट के दौरान सेना के विमान ऊपर से एरिया की निगरानी करेंगे और देखेंगे कि एरिया में किसी भी घर की लाइट न जल रही हो।
The post जालंधर-नवांशहर में CM मान और केजरीवाल के कार्यक्रम रद्द: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैसला, शहर में रात 8 से 9 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट। first appeared on Earlynews24.