आगरा के जगनेर में फाइनेंसकर्मी से बदमाश 1.30 लाख रुपये लूट ले गए। पीड़ित की सूचना के बाद Police मौके पर पहुंच गई। शिकायत के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
आगरा के जगनेर के कछपुरा गांव के पास सोमवार की दोपहर फाइनेंसकर्मी से बदमाश 1.30 लाख रुपये मौके से फरार हो गए । सूचना मिलने पर Police भी वहां पहुंची और पीड़िता से घटना की जानकारी ली।
फाइनेंसकर्मी शंभू प्रजापति ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह बाइक से जगनेर जा रहा है। कछपुरा गांव के पास बदमाशों ने उसे रोका और बैग छीन लिया। पीड़ित के मुताबिक बैग में वसूली के 1.30 लाख रुपये थे। पीड़ित से घटना की जानकारी ली गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
The post आगरा में फाइनेंसकर्मी से लूटे लुटेरों ने 1.30 लाख रुपये, तलाश में जुटी Police । first appeared on Earlynews24.