अमृतसर। अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे 277 भारतीयों की Flight को शनिवार और रविवार को अमृतसर लाया जाएगा। दूसरी Flight को आज भारत लाया जाएगा। पंजाब सरकार ने भारतीयों की इस फ्लाइट को अमृतसर में उतारे जाने पर रोष प्रकट किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से पूछा कि अमेरिका से आ इस Flight को गाजियाबाद के हिंडन, अहमदाबाद या फिर अंबाला में क्यों नहीं लैंड कराया जा रहा।
पंजाब के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि इन Flight को अमृतसर उतारने का क्या क्राइटेरिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र का जवाब आने से पहले अगर कोई Flight अमृतसर पहुंचती है तो वह उसे रिसीव नहीं करेंगे।
शनिवार को डिपोर्ट होकर आने वाले 120 भारतीयों में 46 वर्ष के लोग शामिल हैं। इनमें 67 पंजाबी, 33 हरियाणा, आठ गुजरात, तीन उत्तर प्रदेश, दो महाराष्ट्र, दो राजस्थान, दो गोवा, दो हिमाचल और एक जम्मू-कश्मीर से है। इसी तरह रविवार को भी अमेरिका 157 भारतीय को डिपोर्ट करेगा इनमें चार से 50 वर्ष के लोग शामिल हैं। इन सभी को भी Flight से अमृतसर लाने की योजना है।
The post अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों की दूसरी Flight होगी अमृतसर लैंड , पंजाब के सीएम ने जताई आपत्ति। first appeared on Earlynews24.