CM योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई पहुंचे। वह माधौगंज क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक ग्राम रुइया गढ़ी में विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका हेलीकॉप्टर 11:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर उतरा। CM ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इसके बाद कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री अमर शहीद राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

6 पार्किंग स्थल बनाए गए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनसभा स्थल पर 35,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। आगंतुकों के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र 4 जिलों की पुलिस फोर्स के साथ कुल 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए तीन मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जहां महिला और पुरुष डॉक्टरों की टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात रहेगी।

कार्यक्रम को देखते हुए जिले के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबंधित स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए लगभग 10,000 परिषदीय शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
The post हरदोई दौरे पर CM योगी: 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती, बच्चों का अन्नप्राशन और स्टॉलों का निरीक्षण, स्कूलों में छुट्टी। first appeared on Earlynews24.