हिरासत में लिया गया आरोपी शॉर्प शूटर है और उस पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। STF टीम आरोपी को उस स्थान पर ले गई, जहां वह अपराध करने के बाद रहा था।
हरियाणा के पलवल जिले की STF की टीम 12 फरवरी की दोपहर को राहुल कटारिया निवासी आमरू थाना गदपुरी जिला पलवल को रिमांड पर लेकर हाथरस आई। STF टीम के सदस्यों ने बताया कि आरोपी शॉर्प शूटर है और उस पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। STF टीम आरोपी को उस स्थान पर ले गई, जहां वह अपराध करने के बाद रहा था। पहले STF ने कोतवाली हाथरस गेट में आमद कराई और फिर आरोपी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर और STF प्रभारी इजरायल खान के बीच किसी बात को लेकर बहस भी हो गई।
The post हत्या के आरोपी को रिमांड पर लेकर आई हरियाणा की STF टीम। first appeared on Earlynews24.