शिवसेना पंजाब नेता को मिली जान से मारने की धमकी , विदेशी नंबर से आई थी Call ।

पंजाब के शिवसेना नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। शिवसेना नेता अमित अरोड़ा को विदेशी नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी है।

कट्टरपंथियों के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना पंजाब के नेता अमित अरोड़ा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। विदेशी नंबर से किसी पंजाबी भाषा में बोलने वाले व्यक्ति ने अमित अरोड़ा को जान से मारने की धमकियां दी, इससे पहले उन्हें गालियां देकर गलत अभद्र भाषा का प्रयोग किया।अमित अरोड़ा ने सारी Call की रिकार्डिंग कर इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी है। फिल्हाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि किसी विदेशी नंबर से Call किया गया था। इससे पहले भी अमित अरोड़ा को कई बार फोन पर धमकियां मिल चुकी है।

कट्टरपंथियों के खिलाफ बयान देकर अमित अरोड़ा पर पहले हमला हो चुका है। उनके पास एनआईए की सिफारिश पर सुरक्षा दी गई है। उन्हें कई बार पाकिस्तानी नंबर से भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और कई बार अलग-अलग विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन Call आ चुके हैं। गुजरात पुलिस ने पीछे कुछ आतंकवादियों का भंडाफोड़ किया था तो उसमें भी खुलासा हुआ था कि अमित अरोड़ा उनके निशाने पर थे।

अब एक बार फिर अमित अरोड़ा को धमकियां मिली है। अमित अरोड़ा ने बताया कि ऐसी धमकियां उन्हें कई बार आ चुकी है। वह प्रशासन को इस बारे में इक्तला कर देते है।इसके अलावा अमित अरोड़ा का कहना है की वह कट्टरपंथियों के खिलाफ पहले भी बोलते थे और अब भी बोलते रहेंगे।

The post शिवसेना पंजाब नेता को मिली जान से मारने की धमकी , विदेशी नंबर से आई थी Call । first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *