शाह ने चुनाव के बाद मान सरकार गिराने की धमकी दी, क्या ईडी भेजेंगेः Kejriwal

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद Kejriwal सोमवार को बठिंडा, लुधियाना, अमृतसर व जालंधर में उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल लुधियाना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 करोड़ पंजाबियों को धमकी दी है कि लोकसभा चुनाव बाद भगवंत मान सरकार गिरा देंगे।

हम शाह को बता देना चाहते हैं कि पंजाबी किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। गृहमंत्री बताएं कि हमारे पास 92 विधायक हैं और उनके पास तीन, वे कैसे सरकार गिराएंगे। क्या विधायकों को खरीदेंगे, ईडी भेजेंगे या अनुच्छेद 356 का प्रयोग करके राष्ट्रपति शासन लगाएंगे। यह तानाशाही है। अभी तक देश के किसी गृहमंत्री ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है।
जालंधर में उम्मीदवार पवन टीनू के साथ रोड शो के दौरान केजरीवाल के निशाने पर भाजपा रही। उन्होंने कहा कि पंजाब में फ्री बिजली योजना का लाभ जनता को मिलता है, लेकिन भाजपा के शासन वाले राज्यों में बिजली के रेट इतने अधिक हैं कि साधारण लोग मुश्किल से बिल भर पाते हैं। यही नहीं, लोकसभा चुनाव से पहले मुझे जेल भेज दिया। उन्हें (भाजपा) को लगता था कि अगर केजरीवाल बाहर रहे तो उन्हें वोट नहीं पड़ेंगे। वे बौखलाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी खुद को भगवान का अवतार बता रहे

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को भगवान का अवतार कह रहे हैं। हाल ही में मोदी ने इंटरव्यू दिया है कि वह अपनी मां के पेट पैदा नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को अहंकार हो गया है। इस बार बटन दबाकर इनका घमंड तोड़ देना है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाले पंजाब के लिए साजिश रच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि 4 जून को आप सरकार को बर्खास्त कर देंगे। वे कह रहे हैं कि इससे बिजली का बिल अब जीरो नहीं आएगा।

Kejriwal ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी एक हफ्ते की मोहलत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत एक हफ्ते बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। वे मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। केजरीवाल ने कहा कि जेल में उनका वजन 7 किलो तक घट गया और शरीर में केटोन स्तर बढ़ा है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें पैट-स्कैन के साथ अन्य जांचें कराने को कहा है। डॉक्टरों को आशंका है कि यह संकेत किडनी की बीमारी या कैंसर के हो सकते हैं। इस याचिका पर अवकाशकालीन बेंच सुनवाई कर सकती है।

The post शाह ने चुनाव के बाद मान सरकार गिराने की धमकी दी, क्या ईडी भेजेंगेः Kejriwal first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *