Punjab सरकार ने 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी सिलसिले में सोमवार को विभिन्न विभागों, बोर्डों और कॉरपोरेशनों में चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबर के रूप में 31 नए नियुक्तियां की गई हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी नव-नियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “रंगला पंजाब” की टीम में आपका स्वागत है। हमें भरोसा है कि आप अपनी नई जिम्मेदारियों को पूर्ण समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भी वॉलंटियर्स को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाएंगे। उन्होंने सभी से प्रेम और विश्वास बनाए रखने की अपील की।

सारे हलकों से फीडबैक लेने के बाद हुई नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, काफी समय से माना जा रहा था कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के चेयरमैन, डायरेक्टर व वाइस चेयरमैन लगाए जाएंगे। हालांकि, सरकार की कोशिश यही थी कि उन्हीं लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाए, जो सच में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद जैसे ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को Punjab का प्रभारी लगाया गया, तो उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं से मुलाकात की। लगभग सभी हलकों में जाकर फीडबैक लिया। वहीं, अब इस दिशा में कार्रवाई हुई है। हालांकि, जानकारों की मानें तो पार्टी के नेताओं को ही जिम्मेदारी सौंपी गई।
The post विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में जुटी Punjab सरकार: 31 चेयरमैन और डायरेक्टर नियुक्त। first appeared on Earlynews24.